लगा महंगाई का बड़ा झटका, नये साल के पहले दिन गैस सिलेंडर की कीमतों में 111 रुपये का इजाफा

लगा महंगाई का बड़ा झटका, नये साल के पहले दिन गैस सिलेंडर की कीमतों में 111 रुपये का इजाफा

प्रेषित समय :10:41:46 AM / Thu, Jan 1st, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. साल के पहले दिवस यानी 1 जनवरी 2026 को ही महंगाई का बड़ा झटका लगा है. एलपीजी सिलेंडर के दाम एक जनवरी यानी आज से बढ़ गए हैं. कीमतों में यह बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है. 19 किलोग्राम वाला यह एलपीजी सिलेंडर रेस्टोरेंट, होटल और शादी-ब्याह में काम आता है. वहीं, 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

111 रुपये बढ़ी कीमतें

एक जनवरी से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 111 रुपये बढ़ गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस तरह इस सिलेंडर की कीमत में करीब 7 फीसदी का इजाफा किया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, आज दिल्ली में यह गैस सिलेंडर 1691.50 रुपये में बिक रहा है. इससे पहले भाव 1580.50 रुपये थे. देश के दूसरे हिस्सों में भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 111 रुपये का ही इजाफा हुआ है. बता दें कि इस सिलेंडर की कीमत दिसंबर में 10 रुपये और नवंबर में 5 रुपये कम हुई थी. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढऩे से बाहर खाना-पीना महंगा हो सकता है.

रसोई के बजट पर नहीं पड़ेगा असर

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है. 14.2 किलोग्राम वाले इस एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 8 अप्रैल 2025 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. कीमतें न तो बढ़ी हैं और न ही घटी हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-