जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए एक बदमाश द्वारा थाने के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा करने का मामला सामने आया है. गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी देर रात खमरिया थाने में सुंदरपुर निवासी धर्मेंद्र यादव ने अवैध रेत परिवहन पर हुई कार्रवाई के विरोध में खुद पर डीजल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की. सतर्क पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे हिरासत में ले लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
घटना रात करीब 1:30 बजे की है, जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान रेत से भरी एक बिना रॉयल्टी वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की थी. जैसे ही इसकी खबर धर्मेंद्र यादव को मिली, वह अपने साथियों के साथ थाने पहुंचा और ट्रैक्टर छोड़ने का दबाव बनाने लगा. मांग पूरी न होने पर उसने अपनी एक्टिवा से डीजल निकालकर खुद पर उड़ेल लिया.
हंगामे के दौरान धर्मेंद्र ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे अवैध काम करने के लिए मजबूर किया जाता है. हालांकि, पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र एक आदतन अपराधी है, जिस पर पहले से 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं. हैरानी की बात यह रही कि जब वह आत्मघाती कदम उठा रहा था, उसके साथी उसे बचाने के बजाय वीडियो बना रहे थे. एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि यह पूरी घटना पुलिस पर दबाव बनाने की एक सोची-समझी साजिश थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया है और अवैध रेत परिवहन को लेकर खनिज विभाग को भी सूचित कर दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

