टीकमगढ़. एमपी के टीकमगढ़ जिले की कोतवाली थाना में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक ने जहरीले पदार्थ का सेवन का सेवन कर लिया, जिससे प्रधान आरक्षक की झांसी में इलाज के दौरान आज 2 जनवरी को मौत हो गई. जहर खाने के कारण को तलाशने में पुलिस जुटी है. थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह घोषी ने कहा कि मामले में जांच कर रहे है. पीएम रिपोर्ट व जांच के बाद कुछ कह पाना सम्भव है.
प्रधान आरक्षक मोहनलाल चढ़ार की गुरुवार 1 जनवरी को नव वर्ष के चलते ड्यूटी बगाज माता मंदिर में लगाई गई थी. शाम को ड्यूटी से लौटने के बाद उन्होंने टीकमगढ़ के चकरा तिराहा के पास सल्फास खा लिया. गंभीर हालत में उन्हें तुरंत टीकमगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. झांसी में उपचार के दौरान मोहनलाल की मौत हो गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

