जबलपुर में खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, के खजरी चौराहे पर घटा, मची अफरा-तफरी, लाखों का नुकसान

जबलपुर में खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, के खजरी चौराहे पर घटा, मची अफरा-तफरी, लाखों का नुकसान

प्रेषित समय :13:47:37 PM / Sat, Jan 3rd, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज शनिवार 3 जनवरी की सुबह जबलपुर-रीवा नेशनल हाईवे के खजरी चौराहा के पास एक बड़ा हादसा टल गया. यहां सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई. धुआं उठने के साथ आग भी बढऩे लगी. जिससे हड़कम्प मच गया.

ट्रक में आग लगने की सूचना राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाडिय़ों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि घटना के वक्त ट्रक में कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का नुकसान ट्रक के जलने से हुआ है. प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.