नई तकनीकी के दौर में उपभोक्ता जागरूकता महत्वपूर्ण: डॉ अनंत शर्मा

नई तकनीकी के दौर में उपभोक्ता जागरूकता महत्वपूर्ण: डॉ अनंत शर्मा

प्रेषित समय :21:29:54 PM / Sun, Jan 4th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद (व्हाट्सएप- 8875863494)
भारतीय उपभोक्ता परिसंघ (सीसीआई) के नेशनल चेयरमेन डॉ अनंत शर्मा ने कहा है की नई तकनीकी के इस दौर में उपभोक्ता की जागरूकता महत्वपूर्ण है, अन्यथा बाजार में शोषण और समस्या की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.

अहमदाबाद में उपभोक्ता संगठन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा में डॉ शर्मा ने कहा कि पुराने कई कानून समाप्त हुए हैं, नए कानून बना रहे हैं, उपभोक्ता हित संरक्षण के लिए भी अच्छे कानूनी प्रावधान बने हैं, लेकिन एआई के दुरुपयोग, डार्क पैटर्न, नई तकनीकी के दुरुपयोग, ऑनलाइन लेन-देन आदि के दौरान उपभोक्ताओं के शोषण की संभावनाएं भी बनी हुई है, अतः उपभोक्ता को जागरूक करना आवश्यक है.

उनकी उपभोक्ता जागरूकता भारत यात्रा भी इसी लक्ष्य के मद्देनजर आयोजित की जा रही हैl डॉ शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता मंच में वाद की संख्या काफी कम है और इससे यह अनुमान नहीं लगा सकते कि लोगों को कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उपभोक्ता स्वयं अपने हितों को लेकर उदासीन बना हुआ है, यह स्थिति ठीक नहीं है और इसमें सुधार की आवश्यकता हैl इस दौरान भारतीय उपभोक्ता परिसंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पंड्या, राष्ट्रीय प्रमुख सचिव व मीडिया प्रभारी निरंजन द्विवेदी, संगठन के पदाधिकारी भरत भाई पटेल, एसडी सोलंकी, बाबूभाई पटेल, विपुल गुर्जर, राकेश खंडेलवाल आदि मौजूद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-