ऊर्जा मंत्री तोमर ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के नवनिर्मित सिंथेटिक टेनिस कोर्ट का जबलपुर में किया उद्घाटन

ऊर्जा मंत्री तोमर ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के नवनिर्मित सिंथेटिक टेनिस कोर्ट का जबलपुर में किया उद्घाटन

प्रेषित समय :18:27:06 PM / Mon, Jan 5th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज 5 जनवरी सोमवार को एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के नवनिर्मित ंिसथेटिक टेनिस कोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया. अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर का यह सिंथेटिक कोर्ट रामपुर में शक्ति निवास के पास तैयार किया गया है. खिलाडिय़ों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोर्ट उपलब्ध करवाने की दृष्टि से 78 गुणित 36 फुट आकार के इस नए सिंथेटिक कोर्ट का निर्माण 21.50 लाख रूपए से करवाया गया है. उल्लेखनीय है कि परिसर में एक क्ले कोर्ट भी टेनिस खिलाडिय़ों के लिए उपलब्ध है. 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि टेनिस खिलाडिय़ों के लिए यह नया कोर्ट वरदान साबित होगा और नए खिलाड़ी भी टेनिस खेलने के लिए प्रेरित होंगे. उन्होंने कहा कि यह आधुनिक खेल सुविधा खिलाडिय़ों को बेहतर अभ्यास एवं प्रतियोगिता का अवसर प्रदान करेगी और खेल संस्कृति को और अधिक सशक्त बनाएगी.

सिंथेटिक कोर्ट के वर्चुअल उद्घाटन के समय मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री अनय द्विवेदी व एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन व प्रशासन एवं केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव श्री राजीव गुप्ता उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-