वॉशिंगटन. वेनेजुएला को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर एक बार फिर आक्रामक नजर आ रहे हैं. हालिया घटनाक्रम के बीच ट्रंप ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उन्होंने अमेरिका की अपेक्षाओं के अनुरूप कदम नहीं उठाए, तो उन्हें राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से भी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
डेल्सी रोड्रिग्ज वर्ष 2018 से वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति रही हैं और मौजूदा संकट के बीच उन्हें अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है. अमेरिका के कथित सैन्य हस्तक्षेप के बाद राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस के न्यूयॉर्क की जेल में होने का दावा किया जा रहा है. इसी पृष्ठभूमि में ट्रंप ने वेनेजुएला को नया अल्टीमेटम दिया है. द अटलांटिक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, अगर वे सही फैसला नहीं करतीं, तो परिणाम बहुत गंभीर होंगे. यह कीमत मादुरो से भी ज्यादा हो सकती है.
दिलचस्प बात यह है कि सत्ता परिवर्तन के समय ट्रंप ने ही डेल्सी रोड्रिग्ज की सराहना की थी और उन्हें अंतरिम राष्ट्रपति बनाए जाने पर सहमति जताई थी. हालांकि, पद संभालने के बाद डेल्सी ने स्पष्ट कर दिया कि वेनेजुएला के वास्तविक राष्ट्रपति मादुरो ही हैं और देश अपने तेल व अन्य प्राकृतिक संसाधनों पर किसी बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेगा.
ट्रंप ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि वेनेजुएला ने अमेरिका का सहयोग नहीं किया, तो दोबारा सैन्य कार्रवाई की जा सकती है. उनके शब्दों में, हम उन लोगों से बात कर रहे हैं जिन्होंने हाल ही में शपथ ली है. दूसरे हमले की भी पूरी तैयारी है, हालांकि हमें उम्मीद है कि इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. सही समय आने पर वेनेजुएला में चुनाव कराए जाएंगे.
ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया कि अमेरिका की नजर वेनेजुएला के तेल और अन्य संसाधनों पर है. उनका कहना था कि सत्ता परिवर्तन के बाद हालात बेहतर होंगे, क्योंकि मौजूदा स्थिति इससे ज्यादा खराब नहीं हो सकती.
वेनेजुएला के अलावा ट्रंप ने कई अन्य देशों को लेकर भी तीखे बयान दिए. उन्होंने कहा, हमें ग्रीनलैंड चाहिए. क्यूबा झुकने को तैयार है, वहां शायद किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी. कोलंबिया एक कमजोर नेतृत्व के हाथों में है, जो ज्यादा दिन नहीं टिकेगा. मेक्सिको के साथ भी हमें सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


