नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन के घर एक बार फिर शहनाई बजने वाली है. गब्बर के नाम से मशहूर धवन अपनी गर्लफ्रेंड और आयरलैंड की मॉडल सोफी शाइन से जल्द शादी करने जा रहे हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह कपल फरवरी में शादी करेगा. शादी से जुड़े कार्यक्रम फरवरी के तीसरे हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है. शादी की तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं. शादी की तैयारियों में शिखर धवन खुद सक्रिय रूप से शामिल हैं, ताकि किसी तरह की कमी न रह जाए.
कपल के रिश्ते को लेकर बीते कई महीनों से अटकलें लगाई जा रही थीं. ये अफवाहें तब तेज हुईं जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान शिखर धवन को स्टैंड्स में सोफी शाइन के साथ देखा गया. इसके बाद सोशल मीडिया पोस्ट्स और सार्वजनिक कार्यक्रमों में दोनों की मौजूदगी से उनके रिश्ते की पुष्टि होती चली गई.
रिपोर्ट्स के अनुसार, शिखर और सोफी की मुलाकात कुछ साल पहले दुबई में हुई थी. पहले दोनों दोस्त बने और बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई. आईपीएल 2024 के दौरान भी सोफी को कई मौकों पर शिखर धवन के साथ देखा गया था. गौरतलब है कि इससे पहले शिखर धवन की शादी ऑस्ट्रेलिया की आयशा मुखर्जी से हुई थी. दोनों का एक बेटा जोरावर धवन है. शिखर और आयशा ने 2012 में शादी की थी, जबकि सितंबर 2021 में दोनों के अलग होने की जानकारी सामने आई थी. साल 2023 में दोनों का तलाक मंजूर हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

