सहस्त्र औदिच्य समाज के स्नेह मिलन समारोह में प्रतिभाएं सम्मानित, गौ सेवा से बड़ा पुण्य नहीं : संत रघुवीर दास महाराज

सहस्त्र औदिच्य समाज के स्नेह मिलन समारोह में प्रतिभाएं सम्मानित, गौ सेवा से बड़ा पुण्य नहीं: संत रघुवीर दास महाराज

प्रेषित समय :20:46:22 PM / Tue, Jan 6th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद.वागड़ सहस्त्र औदिच्य समाज की अहमदाबाद इकाई के तत्वावधान में विश्वनाथ मंदिर परिसर में सुंदरकांड, प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन प्रख्यात गौसंत रघुवीरदास महाराज के सानिध्य में किया गया l कार्यक्रम में समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया l 

कार्यक्रम में बांसवाड़ा - डूंगरपुर (वागड़) क्षेत्रीय शिक्षा प्रचार समिति के अध्यक्ष गिरीश उपाध्याय, अहमदाबाद इकाई के संरक्षक सदस्य डॉ प्रभाकर शुक्ला, कतिसौर चौखला अध्यक्ष अंबालाल उपाध्याय, समाजसेवी जितेंद्र पंड्या अतिथि के रूप में मौजूद रहे l 

प्रख्यात गौसंत रघुवीरदास महाराज ने इस अवसर पर कहा कि गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है' गौ सेवा करने से 33 करोड़ देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है l उन्होंने शास्त्रों में उल्लेखित संदर्भों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गौ माता पृथ्वी पर जीवन का आधार तैयार करती है और उसकी सेवा से मानव जीवन का कल्याण होता है l

अहमदाबाद इकाई के अध्यक्ष डॉ हितेश भट्ट ने समाजजनों का स्वागत किया एवं अहमदाबाद में समाज का भवन बनाने प्रस्तावित योजना की जानकारी दी l प्रशांत शुक्ला ने संगठन के तत्वावधान में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों की जानकारी दी l

 इस अवसर पर भीलूड़ा निवासी कविता मेहता की स्मृति में अहमदाबाद में निवासरत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने वाली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गयाl अतिथियों का स्वागत संगठन के प्रतिनिधि राहुल भट्ट, मिथुन भट्ट, प्रशांत व्यास, दीपक रावल, मिहिर मेहता, मोहित शर्मा, योगेश भट्ट, रोहित भट्ट ने कियाl सुंदरकांड प्रस्तुतकर्ता मानस मंडल भीलूड़ा के जतिन भगत, आशीष पंड्या, प्रतीक जोशी, धनराज रेबारी, धीरज गोस्वामी, हेमिल जोशी का कोर कमेटी के सदस्यों ने बहुमान कियाl कार्यक्रम में अहमदाबाद निवासी ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव ललितभाई मीठालाल त्रिवेदी ने सपरिवार संत रघुवीरदास महाराज का  स्वागत कर आशीर्वाद लियाl

कार्यक्रम के आरंभ में श्रीमती रेखा ललित त्रिवेदी ने संगीतमय मंगलाचरण प्रस्तुत कियाl संचालन शैलेश पाठक ने किया एवं आभार संरक्षक मंडल के सदस्य सुरेश मेहता ने मानाl कार्यक्रम में अहमदाबाद में  निवासरत समाजजनों के साथ ही बांसवाड़ा व डूंगरपुर के भी समाज प्रतिनिधि शामिल हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-