बिहार: सार्वजनिक स्थान पर थूके तो कहलाएंगे नगर शत्रु, 500 रूपये जुर्माना और शहर में लगेगी तस्वीर

बिहार: सार्वजनिक स्थान पर थूके तो कहलाएंगे नगर शत्रु, 500 रूपये जुर्माना और शहर में लगेगी तस्वीर

प्रेषित समय :16:47:32 PM / Wed, Jan 7th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार की राजधानी पटना में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ पटना नगर निगम ने कड़ा निर्णय लिया है. अब सार्वजनिक स्थानों पर पान, गुटखा या अन्य तंबाकू उत्पाद खाकर थूकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. ऐसे लोगों को नगर शत्रु घोषित किया जाएगा, उनसे 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा और उनकी तस्वीरें शहर भर में लगी वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले स्क्रीन पर सार्वजनिक रूप से दिखाई जाएंगी.

इसे निर्णय की बिहार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने सराहना की है. उन्होंने कहा कि नागरिक होने के नाते हमें कई अधिकार मिलते हैं. लेकिन ये अधिकार कुछ कर्तव्यों के साथ आते है और हम सभी को उनका पालन करना चाहिए. फैसले का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता की दिशा में ये बहुत बढिया कदम है.

पटना में अब अगर कोई सड़क पर थूकते हुए या सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करते पाया गया तो उसकी खैर नहीं. पटना नगर निगम ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कड़ा फैसला लिया है. अब यहां सार्वजनिक स्थानों पर पान, गुटखा अथवा अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन कर थूकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे व्यक्तियों को नगर शत्रु घोषित किया जाएगा, उनसे 500 रुपये का जुर्माना लिया जाएगा और उनकी तस्वीरें शहर में लगी वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले स्क्रीन पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएंगी. इसके अलावा, खुले में पेशाब करने वालों पर भी सख्त एक्शन लिया जाएगा. नगर निगम की टीम मौके पर ही जुर्माना वसूल करेगी. बता दें कि इस कड़ी में पहले से चल रहे अभियान में पटना जंक्शन से मल्टी मॉडल हब को जोडऩे वाले सबवे में थूकने पर लगभग 250 लोगों से जुर्माना वसूला जा चुका है.

बिहार के मंत्री ने फैसले की सराहना की
नगर निगम के इस फैसले का मकसद शहर को गंदगी से मुक्त रखना और स्वच्छ भारत अभियान को मजबूत करना है. शहर में 400 से अधिक जगहों पर 3300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़े हुए हैं. इन कैमरों की मदद से थूकने वालों की पहचान की जाएगी और तुरंत कार्रवाई होगी. बिहार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने इस फैसले की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि ये बहुत बढिय़ा कदम है. उन्होंने कहा कि नागरिक होने के साथ जो अधिकार मिलते हैं उनके साथ जवाबदेही भी आती है. हम सबको अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद लोग स्वच्छता को लेकर और अधिक सजग रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-