जबलपुर में अवैध रुप से धान का परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्राली, दो पिकअप वाहन जब्त, 380 बोरियों में मिली 150 क्विंटल धान

जबलपुर में अवैध रुप से धान का परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्राली, दो पिकअप वाहन जब्त, 380 बोरियों में मिली 150 क्विंटल धान

प्रेषित समय :15:49:38 PM / Wed, Jan 7th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अवैध रूप से धान का परिवहन कर रहे वाहन पकडे गए है. देर रात अधिकारियों द्वारा की गई आकस्मिक जांच में अवैध रूप से धान का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर, दो ट्रॉलियों और दो पिकअप वाहनों को जब्त किया है.

जिला आपूर्ति नियंत्रक प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि अंधमुख बाइपास पर एक बिना पंजीयन नंबर के ट्रैक्टर को रोका गया. इसमें दो ट्रॉलियों में 380 बोरियों में लगभग 150 क्विंटल धान लदा था. चालक दुर्गेश दुबे ने पूछताछ में बताया कि धान को सहजपुर स्थित उपार्जन केंद्र ले जाया जा रहा था.

जांच के दौरान ट्रैक्टर मालिक दीवान सिंह पटेल को मौके पर बुलाया गया. दस्तावेजों की पड़ताल में सामने आया कि ट्रैक्टर मालिक नरसिंहपुर जिले का निवासी है, जबकि ट्रॉलियों में लदा धान जबलपुर जिले के ग्राम बहरिया में कपिल पटेल के घर से लोड किया था.

इस धान को शहपुरा तहसील के ग्राम नीची निवासी किसान राहुल पटेल के नाम पर स्लॉट बुक करके सहजपुर उपार्जन केंद्र में बेचने की तैयारी थी. धान के अवैध परिवहन और उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की पुष्टि होने पर ट्रैक्टर, दोनों ट्रॉलियां और धान जब्त कर गढ़ा थाने को सौंप दिया है.

इस मामले में ट्रैक्टर मालिक दीवान सिंह पटेल, चालक दुर्गेश दुबे और कपिल पटेल के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही की जाएगी. इसी कड़ी में एक अन्य कार्रवाई पाटन चौराहे के समीप की गई. यहां बोरियों से लदे दो पिकअप वाहनों को भी अवैध परिवहन के आरोप में जब्त कर पाटन थाने के सुपुर्द किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-