जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे में पदस्थ स्पोर्ट्स कोटे की महिला कर्मचारियों के एक खेल ने अधिकारियों को हैरत में डाल दिया है. इन हॉकी खिलडिय़ों को रेल प्रशासन ने बालाघाट में एक हॉकी टूर्नामेंट में पमरे का प्रतिनिधित्व करने भेजा था और इसके लिए अवकाश भी मंजूर किया था, किंतु इसमें से कई खिलाड़ी टूर्नामेंट छोड़कर वापस जबलपुर लौट आयीं और एक क्लब क्रिकेट में चौका-छक्का मारते व बॉलिंग करते नजर आयीं. जिसे रेल प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.
सूत्रों के मुताबिक महिला कर्मचारियों को इस क्लब क्रिकेट में खेलने के लिए पैसे भी दिए जाते हैं, जिसकी वजह से वे हॉकी की बजाय क्रिकेट में अधिक रुचि ले रही हैं. यही कारण है कि वे विभाग को बिना बताए बालाघाट से जबलपुर आकर क्रिकेट खेलती हैं.
महिला कर्मचारियों की अनियमितता से हड़कंप
मामले की जानकारी लगते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. हॉकी खेलने के लिए चयनित महिला कर्मचारियों द्वारा क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी दिखाने का नतीजा यह भी सामने आया है कि महिला कर्मचारी हॉकी टूर्नामेंट में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

