जबलपुर. मदन महल रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई स्टेशनों और ट्रेनों में होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई.
रेल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्लेटफार्म नंबर 04 के स्लैब ब्रिज के पास एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा है. तलाशी लेने पर उसके पास से पेंटागन गोल्ड एडिशन कंपनी की 24 हाफ बोतलें (कुल 9 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 8,640 रुपये आंकी गई है.
पकड़े गए आरोपी की पहचान अंशु रायकवार, निवासी ग्राम चितुवा (दतिया) के रूप में हुई है. आरोपी के पास शराब से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, जिसके कारण पुलिस ने माल जब्त कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया है. इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी जे.एस. धुर्वे और उनकी टीम विनोद तिवारी, मनीष शर्मा, विमलेश ठाकुर की मुख्य भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

