खनन कारोबारी बोला, चढ़ा दो डम्पर, जो होगा देखा जाएगा, अवैध परिवहन रोकने पहुंचे थे अधिकारी..!

खनन कारोबारी बोला, चढ़ा दो डम्पर, जो होगा देखा जाएगा, अवैध परिवहन रोकने पहुंचे थे अधिकारी..!

प्रेषित समय :16:37:09 PM / Sat, Jan 10th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मानेगांव बरगी क्षेत्र में खनन कारोबारी ने तहसीलदार पर डंपर चढ़ाने की धमकी दी. तहसीलदार रवींद्र पटेल व खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव टीम के साथ मानेगांव के पास मुरम-मिट्टी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने पहुंचे थे.

तहसीलदार पटेल ने तीन डंपरों को जांच के लिए रोककर रॉयल्टी दस्तावेज दिखाने को कहा. ड्राइवर ने खनन कारोबारी और वाहन मालिक रोहित जैन को मौके पर बुला लिया. इसके बाद तहसीलदार और उसके बीच काफी देर तक बहस चली. तहसीलदार लगातार रॉयल्टी कागजात दिखाने को कहते रहेए लेकिन रोहित जैन ने इनकार कर दिया. इस दौरान उसने तहसीलदार को धमकाते हुए अपने ड्राइवर से कहा कि डंपर चढ़ा दो, जो होगा देखा जाएगा.

खबर मिलते ही बरगी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों डंपरों को जब्त कर लिया. तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने रोहित जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर किया. आरोपी रोहित जैन को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. खबर है कि मनेरी में रोहित जैन मुरम-मिट्टी खनन और सप्लाई का काम करता है. शहर के बड़े से लेकर छोटे ठेकेदारों के साथ कारोबार करता है.

तहसीलदार का कहना था कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले में खनिज के अवैध परिवहन, खनन व भंडारण पर अंकुश लगाए जाने को लेकर खनिज, राजस्व और पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले दिन ग्राम मानेगांव में औचक निरीक्षण किया गया, जहां खनिज एम सैंड और खनिज गिट्टी का क्षमता से ज्यादा ओवरलोड परिवहन किया जा रहा था. मौके से 3 हाईवा को जब्त किया गया. वाहनों को बरगी थाने ले जाने की तैयारी की जा रही थी, तभी रोहित जैन साथियों के साथ आया और जब्त वाहनों को रुकवा दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-