छत्तीसगढ़: तेज रफ्तार कार पलटी, घूमने निकले 2 युवकों की मौत, 2 युवतियां,2 युवक गंभीर

छत्तीसगढ़: तेज रफ्तार कार पलटी, घूमने निकले 2 युवकों की मौत, 2 युवतियां,2 युवक गंभीर

प्रेषित समय :17:34:05 PM / Sun, Jan 11th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम हर्राटिकरा में एक तेज रफ्तार कार शनिवार की देर रात अनियंत्रित होकर कई बार पलट गई. कार में 2 युवतियां व 4 युवक सवार थे. हादसे में 2 युवकों की मौत  हो गई, जबकि 2 युवतियां समेत 4 लोग घायल हो गए. घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी है. कार एक शिक्षिका की बताई जा रही है, उसका पुत्र कार में दोस्तों को लेकर घूमने निकला था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. मृतकों में एक युवक जबलपुर निवासी है.

अंबिकापुर के लकड़ापारा गांधीनगर निवासी 22 वर्षीय आर्यन कुजूर अपनी मां हीरामणि मिंज की कार क्रमांक सीजी 15 ईजी- 4706 लेकर शनिवार की शाम घूमने  निकला था. आर्यन की मां शिक्षिका है. कार में उसके दोस्त जबलपुर के बरगी निवासी विशाल तिर्की 21 वर्ष, ग्राम उदयपुर ढाब निवासी अमित कुजूर 19 वर्ष, अनिमेष तिर्की 22 वर्ष के अलावा 2 युवतियां जशपुर जिले के महादेवडांड, बगीचा निवासी निकिता केरकेट्टा 19 वर्ष व सीतापुर निवासी तारा कुजूर 19 वर्ष भी सवार थे. दोनों युवतियां कॉलेज की स्टूडेंट हैं.

कार को विशाल तिर्की चला रहा था. कार की रफ्तार काफी तेज थी, सभी मस्ती करते आ रहे थे. इसी बीच शहर से लगे ग्राम हर्राटिकरा मोड़ में कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे कई बार पलट गई. इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार चला रहे ऐमल विशाल तिर्की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

 दूसरे की अस्पताल में मौत

हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मणिपुर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान अमित कुजूर की भी कुछ देर बाद ही मौत हो गई. जबकि निकिता, तारा, आर्यन व अनिमेष का इलाज जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-