जशपुरनगर. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की योजनाएँ धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगी हैं. जशपुर जिले की नगर पंचायत कुनकुरी बीते दो वर्षों में आधारभूत सुविधाओं, नगरीय विकास और सामाजिक-सांस्कृतिक ढाँचे के सशक्तिकरण की मिसाल बनकर उभरी है. ऊर्जा, परिवहन, शिक्षा, खेल और पर्यटन के क्षेत्रों में मिली स्वीकृतियों और तेज़ी से चल रहे कार्यों ने नगर के भविष्य को नई दिशा दी है.
ऊर्जा क्षेत्र में सशक्त पहल
कुनकुरी सहित जिले में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 9 नए विद्युत उपकेंद्र स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 2 पूर्ण हो चुके हैं और 7 निर्माणाधीन हैं. साथ ही 117 नए वितरण ट्रांसफार्मरों में से 98 का कार्य पूरा हो चुका है. इन प्रयासों से लो-वोल्टेज, ट्रिपिंग और ओवरलोड जैसी समस्याओं में उल्लेखनीय कमी आई है. निर्बाध विद्युत आपूर्ति से किसानों, विद्यार्थियों और छोटे व्यापारियों को सीधा लाभ मिल रहा है.
नगरीय विकास से बढ़ी सुविधाएँ और अवसर
नगर पंचायत कुनकुरी में हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण यात्रियों को आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा, जिससे आवागमन सुगम होगा और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. 250 सीटर नालंदा परिसर शिक्षा, प्रशिक्षण और कैरियर निर्माण का प्रमुख केंद्र बनेगा. वहीं इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स युवाओं को अत्याधुनिक खेल सुविधाएँ प्रदान कर जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देगा. नगर में प्रस्तावित ऑडिटोरियम सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सम्मेलनों और सामाजिक आयोजनों के लिए एक सशक्त मंच सिद्ध होगा.
पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को बल
छठघाट विकास, विसर्जन तालाब और चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण से नगर की सांस्कृतिक पहचान सुदृढ़ हो रही है. इन कार्यों से न केवल शहर का सौंदर्य बढ़ेगा, बल्कि धार्मिक और पर्यटन गतिविधियों के विस्तार से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.
जनता को दिखने लगा बदलाव
स्थानीय नागरिकों का मानना है कि विकास कार्यों से शहर की छवि बदली है. बेहतर बिजली व्यवस्था, आधुनिक बस स्टैंड, खेल और शिक्षा के नए केंद्रों ने कुनकुरी को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया है.
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में संचालित ये विकास परियोजनाएँ जनजीवन को सरल बनाने, युवाओं को अवसर देने और क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं. आने वाले समय में इनके पूर्ण होने से कुनकुरी और जशपुर जिला प्रदेश के विकसित और प्रगतिशील क्षेत्रों में अपनी सशक्त पहचान स्थापित करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

