नई दिल्ली.इंडो इंटरनेशनल इंटेलेक्चुअल कॉन्क्लेव 2026 के अंतर्गत आयोजित फेलोशिप एवं फैलीसिटेशन कॉन्क्लेव में जबलपुर के वरिष्ठ आर्किटेक्ट आशीष श्रीवास्तव को वास्तुकला के क्षेत्र में उनके विशिष्ट, नवोन्मेषी और दीर्घकालीन योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया. यह सम्मान 11 जनवरी 2026 को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया.
आशीष श्रीवास्तव को यह उपाधि विशेष रूप से सतत एवं हरित वास्तुकला, भूकंपरोधी भवन डिज़ाइन तथा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में किए गए उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए दी गई. समारोह में वक्ताओं ने कहा कि उनका कार्य भारतीय वास्तुकला को नई दिशा देता है और युवा आर्किटेक्ट्स के लिए प्रेरणास्रोत है.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मॉरिशस की भारत में उच्चायुक्त शीला बप्पू रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अफगानिस्तान इन इंडिया के पीस एंड स्पोर्ट्स काउंसलर डॉ. ट्रांजियर वशिष्ठ उपस्थित रहे.
समारोह की अध्यक्षता उत्तराखंड उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश टंडन ने की.
इस अवसर पर राधेश्याम मिश्रा (आईएएस, पूर्व राजस्व सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार), हरीशोआ लालतियाना अंकुश (उच्चायुक्त, सेशेल्स उच्चायोग, भारत), मुखेश्वर छोनी (पूर्व उच्चायुक्त, मॉरिशस), स्वाति मालीवाल (सांसद, राज्यसभा) और डॉ. अभिषेक वर्मा (एनडीए) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

