पमरे प्रशासन ने पतंगबाजों से की अपील: रेलवे ट्रैक एवं ओवरहेड तारों से सुरक्षित दूरी बनाएं

पमरे प्रशासन ने पतंगबाजों से की अपील: रेलवे ट्रैक एवं ओवरहेड तारों से सुरक्षित दूरी बनाएं

प्रेषित समय :18:27:07 PM / Wed, Jan 14th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पतंग उड़ाने की परंपरा को दृष्टिगत रखते हुए जबलपुर रेल मंडल द्वारा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत रेलवे ट्रैक, पुलों एवं ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) तारों के समीप पतंग उड़ाने से उत्पन्न होने वाले संभावित खतरों के प्रति लोगों को सचेत किया जा रहा है.

इसी क्रम में जबलपुर रेल मंडल द्वारा एक सुरक्षा जागरूकता पंपलेट तैयार किया गया है, जिसका विभिन्न प्रचार माध्यमों के जरिए व्यापक स्तर पर प्रसार किया जा रहा है, ताकि यह महत्वपूर्ण सुरक्षा संदेश अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंच सके. रेलवे प्रशासन ने आम नागरिकों, विशेषकर बच्चों एवं अभिभावकों से अपील की है कि वे रेलवे ट्रैक, रेलवे लाइनों के समीप स्थित क्षेत्रों, पुलों तथा ओवरहेड तारों के पास पतंग न उड़ाएं.

रेलवे लाइनों के ऊपर लगभग 25,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) तारें लगी होती हैं, जिनके संपर्क में आने से गंभीर एवं जानलेवा दुर्घटनाएं घटित हो सकती हैं. सुरक्षा जागरूकता पंपलेट के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि पतंग की डोर के चक्कर में जीवन की डोर न टूटे.

रेलवे ट्रैक के आसपास पतंग उड़ाना न केवल पतंग उड़ाने वाले व्यक्ति के लिए खतरा उत्पन्न करता है, बल्कि इससे रेल परिचालन बाधित होने के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा भी प्रभावित हो सकती है. रेलवे प्रशासन ने मीडिया के माध्यम से इस जनसुरक्षा संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का अनुरोध किया है, जिससे सभी नागरिक सतर्क रहें और पतंगबाजी सुरक्षित एवं आनंददायक ढंग से की जा सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-