पंजाब: सीएम मान के पूर्व ओएसडी और पूर्व सांसद जगमीत बराड़ सहित 4 बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए

पंजाब: सीएम मान के पूर्व ओएसडी और पूर्व सांसद जगमीत बराड़ सहित 4 बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए

प्रेषित समय :17:46:32 PM / Fri, Jan 16th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चंडीगढ़. पंजाब में 2027 के विधानसभा चुनावों को लक्ष्य बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना विस्तार अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पार्टी को बड़ी मजबूती मिली, जब पूर्व कांग्रेस सांसद जगमीत बराड़ समेत कई कद्दावर नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में इन नेताओं को विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल होने वालों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पूर्व ओएसडी ओंकार सिद्धू, वरिष्ठ अकाली नेता चरणजीत बराड़ और कोटकपूरा से पूर्व विधायक व जगमीत के भाई रिपजीत सिंह बराड़ शामिल हैं।

मालवा बेल्ट पर भाजपा की नजर

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन बड़े चेहरों की एंट्री के जरिए भाजपा ने सीधे तौर पर पंजाब के मालवा क्षेत्र को साधने की कोशिश की है। जगमीत बराड़, उनके भाई रिपजीत बराड़ और चरणजीत बराड़, तीनों ही मालवा के मुक्तसर इलाके से आते हैं। पंजाब विधानसभा में सबसे ज्यादा सीटें मालवा क्षेत्र से ही आती हैं, यही वजह है कि भाजपा यहां अपनी जमीनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है। बता दें कि जगमीत बराड़ इससे पहले 2022 में अकाली दल के टिकट पर मौड़ मंडी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं।

सभी 117 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव: रवनीत बिट्टू

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भाजपा पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को अब यकीन हो गया है कि प्रदेश से चिट्टा (नशा) और गैंगस्टरवाद को खत्म करने की क्षमता केवल भाजपा में है। बिट्टू ने दावा किया कि जिस दिन राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी, यहां विकास की नदियां बहेंगी और युवाओं को नौकरियां मिलेंगी।

बदल रही है पंजाब की सियासत- परनीत कौर

नेताओं के स्वागत समारोह में पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि दिग्गजों का पार्टी में आना पंजाब के बदलते हालात का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जनता अब उम्मीद भरी नजरों से भाजपा की ओर देख रही है। वहीं, पूर्व सांसद महारानी परनीत कौर ने कहा कि 2027 से पहले पंजाब की राजनीति में बड़ा बदलाव हो रहा है और उन्हें पूरा विश्वास है कि आगामी चुनावों में भाजपा प्रदेश में अपनी सरकार बनाने में सफल रहेगी।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-