ठाकुर कुमार सालवी ,चित्तौड़गढ़.
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में अवैध एमडीएमए फैक्ट्री का भंडाफोड़, चित्तौड़गढ़ पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, महानिरीक्षक पुलिस, उदयपुर रेंज के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन विष हरण” के तहत चित्तौड़गढ़ पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले में संचालित अवैध एमडी (MDMA) निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए अंतर-जिला तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त किया है.
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि बीते कुछ महीनों से जिले में मादक पदार्थों के नेटवर्क की पहचान एवं उसे जड़ से समाप्त करने के लिए लगातार गहन एवं तकनीकी निगरानी की जा रही थी. इसी क्रम में कोतवाली थाना पुलिस द्वारा सत्तू माली एवं जीवन वैष्णव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 6 ग्राम व 2 ग्राम एमडी बरामद की गई.
पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि यह मादक पदार्थ ग्राम जीवा नायकों का खेड़ा से प्राप्त किया गया था. इस सूचना के आधार पर वहां अवैध एमडी निर्माण फैक्ट्री संचालित होने की पुष्टि हुई.
सूचना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह के निर्देशन में सीओ गंगरार शिवन्या सिंह एवं सीओ सिटी बृजेश सिंह के नेतृत्व में 8 थानों के थानाधिकारी एवं लगभग 100 पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम गठित की गई. टीम द्वारा थाना गंगरार क्षेत्र के ग्राम जीवा नायकों का खेड़ा में सघन दबिश दी गई.
दबिश के दौरान अभियुक्त जगदीश पुत्र तुलसीराम बंजारा, अशोक पुत्र जगदीश बंजारा, राहुल पुत्र जगदीश बंजारा के रिहायशी मकान से भारी मात्रा में मादक पदार्थ, एमडी निर्माण में प्रयुक्त कच्चा माल एवं तकनीकी उपकरण बरामद किए गए. हालांकि तीनों आरोपी पहाड़ियों की ओर से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है.
बरामदगी में शामिल स्मैक – 6 ग्राम, टांका – 69 ग्राम, देशी शराब – 2.7 लीटर, एमडी निर्माण में प्रयुक्त केमिकल व उपकरण, 33 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, ड्रोन कैमरा, नोट गिनने की मशीन एवं 14 लाख 16 हज़ार 950 रुपए नकद, हुंडई क्रेटा कार सहित 3 वाहन
पुलिस के अनुसार बरामद सामग्री से स्पष्ट है कि आरोपी सुनियोजित एवं पेशेवर तरीके से एमडी निर्माण, भंडारण और तस्करी में संलिप्त थे. ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व भारी नकदी की मौजूदगी से नेटवर्क के तकनीकी एवं आर्थिक रूप से मजबूत होने की पुष्टि होती है.
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों के विरुद्ध Zero Tolerance नीति के तहत आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

