लखनऊ. दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में आज रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विमान में बम होने की सूचना मिली. इस खबर से यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सांसें अटक गईं. आनन-फानन में फ्लाइट को डायवर्ट कर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में कुल 237 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, दो पायलट और पांच क्रू मेंबर शामिल हैं.
बाथरूम में टिश्यू पेपर पर लिखा था मैसेज
घटनाक्रम के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-6650 ने दिल्ली से उड़ान भरी थी. सफर के दौरान एक यात्री जब विमान के बाथरूम में गया, तो उसकी नजर वहां रखे एक टिश्यू पेपर पर पड़ी. उस टिश्यू पेपर पर लिखा था कि फ्लाइट में बम है. यात्री ने तत्काल इसकी जानकारी क्रू मेंबर्स को दी. क्रू ने बिना देरी किए पायलट को सूचित किया. इसके बाद सुबह करीब 8:46 बजे पायलट ने एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से संपर्क कर बम की सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी.
आइसोलेशन में ले जाकर हुई सघन जांच
लखनऊ एयरपोर्ट पर अनुमति मिलते ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराने के बाद उसे मुख्य टर्मिनल से दूर आइसोलेशन वे (सूनसान जगह) पर पार्क कराया गया. मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता पहुंच गया. एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा ने बताया कि बीडीएस टीम द्वारा विमान के कोने-कोने की सघन जांच कराई जा रही है. राहत की बात यह है कि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि टिश्यू पेपर पर वह धमकी भरा संदेश किसने लिखा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

