संगम तट पर मौनी अमावस्या पर हंगामा, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का रथ संगम जाने से रोका, साधुओं से धक्का-मुक्की

संगम तट पर मौनी अमावस्या पर हंगामा, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का रथ संगम जाने से रोका, साधुओं से धक्का-मुक्की

प्रेषित समय :17:39:23 PM / Sun, Jan 18th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज. मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने जा रहे ज्योतिष्ठ पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के रथ को पुलिस प्रशासन ने संगम जाने से रोक दिया. उनके रथ और जुलूस को रास्ते में रोकने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया. रथ रोकने पर शंकराचार्य के समर्थक साधु-संतों और पुलिस में तीखी नोकझोंक हो गई. शंकराचार्य ने पुलिस और मेला प्रशासन पर मनमानी और तानाशाही करने का आरोप लगाया गया. घटना के चलते संगम पर अफरातफरी का माहौल हो गया.

पुलिस से झड़प की सूचना वायरलेस पर प्रसारित होने के बाद बड़ी संख्या में अधिकारी फोर्स के साथ संगम तट पर पहुंच गए. पुलिस ने अविमुक्तेश्वरानंद को रथ से नीचे नहीं उतरने दिया. कहा कि जुलूस के साथ संगम तट तक जाने की अनुमति नहीं है.  पांच लोगों के साथ जाकर स्नान करें. इस पर शंकराचार्य ने आपत्ति जाहिर की और पुलिस प्रशासन के रवैये को मनमाना बताया. घटना के बाद देखते ही देखते पूरा संगम क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. गृह सचिव मोहित गुप्ता, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार, मेलाधिकारी ऋषिराज आदि अधिकारी पहुंच गए.

20 से अधिक साधु लिए गए हिरासत में

पुलिस से झड़प के बाद शंकराचार्य के समर्थक 20 से अधिक साधु हिरासत में ले लिए गए हैं. संगम के घाटों पर स्नान चल रहा है. शंकराचार्य संगम के पहले ही समर्थकों के साथ बैठ गए हैं. वहीं, शंकाराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को संगम स्नान से रोकने पर समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा है. हंगामा बढऩे की आशंका पर पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. शंकराचार्य के समर्थकों ने पांटून पुल संख्या चार के पास हंगामा किया. इससे बैरिकेडिंग टूट गई.

संगम तट पर बनी तनाव की स्थिति

पुलिस शंकराचार्य को समझाने बुझाने में जुटी है. शंकराचार्य के समर्थकों की संख्या बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री से बात करने की कोशिश हो रही है. निर्देश मिलने के बाद निर्णय लिया जाएगा. मंडलायुक्त ने शासन के अधिकारियों से बात की है. शंकराचार्य रथ से नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं है.

अपने शिविर में धरने पर बैठे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती  माघ मेले में त्रिवेणी मार्ग पर शंकराचार्य शिविर पर धरने पर बैठ गए हैं . यह जानकारी देते हुए शंकराचार्य  के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज ने बताया  कि शंकराचार्य जी ने कहा है कि जब तक पुलिस प्रशासन ससम्मन प्रोटोकॉल के साथ नहीं ले जाएगा तब तक गंगा स्नान नहीं करूंगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-