जबलपुर: नौ माह में टिकट चेकिंग से 101 करोड़ 16 लाख का राजस्व प्राप्त, 16 प्रतिशत अधिक का उछाल

जबलपुर: नौ माह में टिकट चेकिंग से 101 करोड़ 16 लाख का राजस्व प्राप्त, 16 प्रतिशत अधिक का उछाल

प्रेषित समय :17:25:50 PM / Sun, Jan 18th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक के मार्गदर्शन एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर तीनों मण्डलों में यात्री गाडिय़ों एवं स्टेशनों पर समय-समय पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों में चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से दिसंबर 2025 तक कुल 14 लाख 65 हजार मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 101 करोड़ 16 लाख रूपए का राजस्व अर्जित किया है. जो इसी अवधि में पिछले वर्ष वसूले गये जुर्माने (कुल 87 करोड़ 36 लाख रूपए) की तुलना में 15.80 प्रतिशत अधिक है.

मुख्यालय एवं मंडलों पर परफॉरमेंस

मुख्यालय सीसीएम स्क्वाड द्वारा मुख्यालय के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 28 हजार प्रकरण से रेलवे ने 1 करोड़ 72 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है.

जबलपुर मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 6 लाख 63 हजार प्रकरण से रेलवे ने 48 करोड़ 94 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है, जो गत वर्ष की तुलना में 29.46 प्रतिशत की राजस्व में वृद्धि हुई है.

भोपाल मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 4 लाख 75 हजार प्रकरण से रेलवे ने 30 करोड़ 48 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है, जो गत वर्ष की तुलना में 04.45 प्रतिशत की राजस्व में वृद्धि हुई है.

कोटा मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 3 लाख  प्रकरण से रेलवे ने 20 करोड़ 02 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है, जो गत वर्ष की तुलना में 07.11 प्रतिशत की राजस्व में वृद्धि हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-