जबलपुर आ रही दयोदय एक्सप्रेस के एसी कोच में सांप से मचा रहा हड़कम्प, स्नेक कैचर पहुंचा तो यह मिला, रुकी रही ट्रेन

जबलपुर आ रही दयोदय एक्सप्रेस के एसी कोच में सांप से मचा रहा हड़कम्प, स्नेक कैचर पहुंचा तो यह मिला, रुकी रही ट्रेन

प्रेषित समय :11:28:52 AM / Mon, Jan 19th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. अजमेर से जबलपुर आ रही दयोदय एक्सप्रेस के एसी कोच में रविवार 18 जनवरी की देर रात सांप होने की सूचना पर यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्री करीब 2 घंटे दहशत में रहे. ट्रेन के कोटा स्टेशन पर पहुंचने पर स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने कोच में तलाश किया तो प्लास्टिक (रबर) का नकली सांप निकला. जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.

स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि घटना रविवार रात 10 बजे के करीब कोटा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 की है. दयोदय एक्सप्रेस अजमेर से जबलपुर ( मध्यप्रदेश) जा रही थी, शाम 7 बजे के करीब ट्रेन के कोच में सांप होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वे सीधे स्टेशन पहुंच गए और ट्रेन का इंतजार किया. मौके पर आरपीएफ के जवान भी मौजूद थे.

एसी कोच में सांप की होती रही खोज

जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, एसी कोच में सांप को तलाश किया गया. करीब 10 मिनट तक एसी कोच 1 और 2 में तलाश करने पर भी सांप नहीं मिला. यात्रियों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक बच्चे के पास डेढ़ फीट लम्बा रबर का सांप था. बच्चे के परिजनों ने बताया कि खेलते समय वह उसके हाथ से गिर गया था और सीट के नीचे चला गया था. किसी यात्री ने उसे असली सांप समझ लिया और सूचना कर दी. यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने कोटा में एक्स्ट्रा कोच का इंतजाम कर रखा था. दोनों कोच की तलाशी में कोई सांप नहीं मिला, जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-