राजस्थान: जैसलमेर हाईवे पर भीषण हादसा, बस-टैंकर में भिड़ंत, 4 की मौत, 17 घायल

राजस्थान: जैसलमेर हाईवे पर भीषण हादसा, बस-टैंकर में भिड़ंत, 4 की मौत, 17 घायल

प्रेषित समय :19:26:20 PM / Tue, Jan 20th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जोधपुर. राजस्थान के जैसलमेर हाईवे पर अरना-झरना के पास मंगलवार दोपहर बस और टैंकर की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भीषण हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत की खबर है. वहीं करीब 17 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. इसमें कुछ की हालत बेहद गंभीर है. वहीं हादसे में एक यात्री का पैर भी कट गया. सूचना के अनुसार गुजरात नंबर की बस राजीव गांधी नगर की तरफ से आ रही थी, तभी टैंकर से टकरा गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद राजीव गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने तथा राहत कार्य में जुट गई. आसपास के लोग भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की मदद की. शुरुआती जानकारी के अनुसार सभी यात्री गुजरात के रमाना रुपण गांव निवासी बताए जा रहे हैं. 47 यात्रियों से भरी बस रामदेवरा से दर्शन कर वापस गुजरात लौट रही थी.

जानकारी के अनुसार, बस में सवार कई यात्री गंभीर घायल हुए हैं. घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में लाया गया. पुलिस कमिश्नर सहित उच्च पुलिस अधिकारी यहां पहुंच चुके हैं. अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के चलते आरएसी का जाब्ता भी बुला लिया गया है. वहीं घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर यातायात बहाल किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-