यूपी : परिवार के 5 लोगों के शव मिले, सभी के माथे पर गोली लगी, मृतकों में पति-पत्नी, दो बेटे और मां

यूपी : परिवार के 5 लोगों के शव मिले, सभी के माथे पर गोली लगी, मृतकों में पति-पत्नी, दो बेटे और मां

प्रेषित समय :10:52:38 AM / Tue, Jan 20th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक दुखद घटना सामने आयी है, यहां एक ही परिवार के 5 लोगों का शव कमरे में मिला है. मरने वालों में पति, पत्नी, मां और दो बेटे शामिल हैं. पांचों को गोली लगी है. बगल में तीन तमंचे मिले हैं. पति और पत्नी का शव फर्श पर, जबकि उनकी मां और दोनों बच्चे बेड पर पड़े थे.

वारदात का पता उस वक्त चला, जब बहनोई ने कई बार कॉल किया. फोन नहीं उठा तो बेटे को भेजा. उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. फिर खिड़की से झांककर देखा तो सभी के शव पड़े थे. इसके बाद उसने घरवालों और पुलिस को बुलाया.

5 लोगों की हत्या से अफरातफरी मची

5 लोगों की हत्या की सूचना पर एसएसपी आशीष तिवारी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम बुलाई गई. घर को सील कर दिया गया है. सभी के मोबाइल कब्जे में ले लिए गए हैं. मृतकों की पहचान अमीन अशोक (40), पत्नी अंजिता (37), मां विद्यावती (70) और दो बेटे कार्तिक (16) और देव (13) के रूप में हुई है.

पिता की जगह नौकरी पाए थे अशोक

अशोक अपने पिता की मौत के बाद उनकी जगह मृतक आश्रित में नौकरी पाए थे. वह नकुड़ तहसील में अमीन थे. शाश्वत बिहार कॉलोनी में 5 महीने से किराए के मकान में रहते थे. बेटा देव कस्बे के स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था, जबकि कार्तिक नकुड़ के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ाई कर रहा था.

अशोक के बहनोई ने बताया कि मेरा घर से 200 मीटर की दूरी पर अशोक रहते थे. मंगलवार सुबह मैंने अशोक को कई बार कॉल किया. जब कॉल रिसीव नहीं हुई तो मैंने अपने बेटे को उनके घर भेजा. बेटे ने वहां पहुंचकर घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई.  इसके बाद अन्य लोग भी आ गए. किसी तरह दरवाजा खोलकर वे अंदर घुसे. घर में नीचे कोई नहीं था. ऊपर के पोर्शन में 5 गेट और खिड़कियां हैं. बेटा और अन्य लोग ऊपर गए. सभी दरवाजे लॉक थे. आवाज दी, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद बेटे ने किचन की खिड़की तोड़ी. अंदर जाकर देखा तो एक कमरे में सभी की लाश मिली. बेटे ने इसकी सूचना सभी को दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-