नई दिल्ली. रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2026 की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है. ग्रुप डी लेवल 1 के 22 हजार रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से प्रारंभ की जानी थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) की ओर से जारी रिवाइज्ड नोटिफिकेशन के मुताबिक अब इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से स्टार्ट की जाएगी. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 2 मार्च 2026 तय की गई है.
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से केवल 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को रेलवे नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार होगी.
आधार कार्ड कर लें अपडेट
आरआरबी की ओर से अभ्यर्थियों की सलाह दी गई है कि वे आवेदन स्टार्ट होने से पहले 10वीं कक्षा की मार्कशीट के अनुसार अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा लें ताकी फॉर्म भरने के समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप डी के 22 हजार रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. चयन के लिए आरआरबी की ओर से पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया जायेगा. इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई होंगे.
महिलाओं को फिजिकट टेस्ट में छूट
पीईटी में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी. इसके अलावा 1000 मीटर की दूरी दौड़ के रूप में 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी. महिला अभ्यर्थियों को 20 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी. रनिंग में महिला उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दूरी 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी. शारीरिक दक्षता के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक चांस दिया जायेगा. अंत में उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट में भाग लेना होगा. सभी चरणों के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी होगी. जो उम्मीदवार इसमें जगह प्राप्त करेंगे उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी.

