स्टॉक मार्केट में अमंगल: सेंसेक्स 1066 अंक गिरा, निफ्टी में 353 प्वाइंट्स की गिरावट, ट्रंप का ग्रीनलैंड पर कब्जे की जिद का असर

स्टॉक मार्केट में अमंगल: सेंसेक्स 1066 अंक गिरा, निफ्टी में 353 प्वाइंट्स की गिरावट, ट्रंप का ग्रीनलैंड पर कब्जे की जिद का असर

प्रेषित समय :16:52:31 PM / Tue, Jan 20th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. 20 जनवरी को सेंसेक्स 1065 अंक गिरकर 82,180 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 353 अंक की गिरावट रही. ये 25,233 के स्तर पर आ गया. मार्केट एक्सपर्ट्स बाजार में गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ग्रीनलैंड पर कब्जे की जिद को मान रहे हैं. इसके अलावा तीसरी तिमाही में बड़ी कंपनियों के मुनाफे में कमी भी इसका कारण माना जा रहा है.

सुबह बाजार की शुरुआत सुस्त रही और निफ्टी 100 अंक नीचे 25,500 के करीब ओपन हुआ. शुरुआती कुछ घंटों में बाजार ने खुद को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोपहर होते-होते आईटी, फार्मा और बैंकिंग जैसे सेक्टर्स में बिकवाली तेज हो गई. एनएसई का निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 5 प्रतिशत टूट गया. वहीं ऑटो और आईटी इंडेक्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई. इससे पहले 13 मई 2025 को सेंसेक्स 1,000 अंक से ज्यादा गिरा था. तब ये 1,281 अंक गिरकर 81,148 पर बंद हुआ था.

ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ा

बाजार में आई गिरावट की वजह बढ़ती ग्लोबल अनिश्चितता है. अमेरिका और यूरोप के बीच पैदा हुए नए भू-राजनीतिक तनाव के बाद ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उन यूरोपीय सहयोगी देशों से होने वाले आयात पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे हैं. इस स्थिति पर चर्चा करने और जवाबी कार्रवाई पर फैसला लेने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) के नेता गुरुवार को ब्रुसेल्स में एक इमरजेंसी समिट करने जा रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-