मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना 2025: 57 मार्गों पर बस संचालन शुरू, 330 गाँवों को पहली बार मिली यात्री बस सुविधा

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना 2025: 57 मार्गों पर बस संचालन शुरू, 330 गाँवों को पहली बार मिली यात्री बस सुविधा

प्रेषित समय :15:32:34 PM / Wed, Jan 21st, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण अंचलों में आवागमन की सुविधा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना 2025 का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है. यह योजना उन दूरस्थ और वंचित ग्रामों तक सार्वजनिक परिवहन पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और निर्णायक पहल के रूप में सामने आई है, जहाँ अब तक यात्री बस सेवा उपलब्ध नहीं थी.

योजना के प्रथम चरण में बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों को शामिल किया गया है. अब तक योजना के अंतर्गत 57 चयनित मार्गों पर 57 बसों का संचालन प्रारंभ किया जा चुका है. इन बस सेवाओं के माध्यम से कुल 330 गाँवों को पहली बार यात्री बस सुविधा से जोड़ा गया है, जिससे ग्रामीण जनजीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है.

योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को जनपद मुख्यालय, नगरीय क्षेत्र, तहसील एवं जिला मुख्यालयों से जोड़ना है, ताकि ग्रामीण नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और प्रशासनिक सेवाओं तक सुगम और सुलभ पहुँच मिल सके.

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत बस संचालकों को राज्य शासन द्वारा प्रति किलोमीटर वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. योजना के अनुसार प्रथम वर्ष ₹26 प्रति किलोमीटर, द्वितीय वर्ष ₹24 प्रति किलोमीटर तथा तृतीय वर्ष ₹22 प्रति किलोमीटर की दर से सहायता दी जाएगी. इसके साथ ही, ग्रामीण मार्गों पर बस संचालन को आर्थिक रूप से व्यवहार्य बनाने के लिए अधिकतम तीन वर्षों तक गासिक कर में पूर्ण छूट का प्रावधान भी किया गया है.

राज्य सरकार की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की समस्या के समाधान के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई गति मिलने की उम्मीद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-