जबलपुर. एमपी के जबलपुर में लुटेरी दुल्हन के कारनामे का मामला प्रकाश में आया है, जहां लुटेरी दुल्हन गिरोह की शिकार हुई एक और शादी बर्बादी की कगार पर पहुंच गई. उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी एक युवक के साथ शादी के नाम पर न केवल लाखों रुपये की ठगी की गई, बल्कि उसे गहरे मानसिक सदमे में डाल दिया गया है. पीडि़त दूल्हे ने अब जबलपुर के गौरीघाट थाने में न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई है.
यूपी से बुलाया और फिर की लूट लिया
घटनाक्रम के अनुसार, पीडि़त युवक की शादी कुछ समय पहले जबलपुर की एक युवती के साथ सामाजिक रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद, दुल्हन के मायके वालों ने पगफेरे या मेल-मिलाप की रस्म के बहाने दूल्हे को सपरिवार जबलपुर आमंत्रित किया. ससुराल पक्ष के निमंत्रण पर दूल्हा अपने परिजनों के साथ खुशी-खुशी जबलपुर पहुंचा, लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह निमंत्रण उसे लूटने की एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा था.
पीडि़त ने बताया कि ससुराल में शुरुआती व्यवहार सामान्य रहा, जिससे किसी को शक नहीं हुआ. ससुराल वालों ने उसे नर्मदा तट स्थित गौरीघाट घूमने का प्रस्ताव दिया. जब दूल्हा और उसके परिजन दर्शन के लिए निकले, तभी आरोपियों ने मौका पाकर उसके बैग में रखे लाखों रुपये नकद और कीमती जेवरात पार कर दिए. वापस लौटने पर जब सामान गायब मिला और दुल्हन भी घर से नदारद पाई गई, तब जाकर पीडि़त को ठगे जाने का एहसास हुआ.
संगठित गिरोह की आशंका
पीडि़त दूल्हे के अनुसार, उसके पास शादी के उपहार स्वरूप मिले लाखों रुपये और सोने-चांदी के जेवर थे. पूछताछ करने पर ससुराल पक्ष ने टालमटोल शुरू कर दी और अंतत: पहचानने से भी इनकार कर दिया. गौरीघाट थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस अब दुल्हन और उसके फरार परिजनों की तलाश में जुटी है. पुलिस को आशंका है कि ये काम किसी संगठित गिरोह का है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



