एलआईसी ऑफिस में महिला अधिकारी ने पकड़ी गड़बड़ी, सहकर्मी ने पेट्रोल से जलाकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

एलआईसी ऑफिस में महिला अधिकारी ने पकड़ी गड़बड़ी, सहकर्मी ने पेट्रोल से जलाकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

प्रेषित समय :13:44:23 PM / Wed, Jan 21st, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मदुरै. तामिलनाडु के मदुरै स्थित एलआईसी कार्यालय में लगी आग में एक महिला अधिकारी की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया है कि यह घटना कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी. तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले में बड़ा मोड़ लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक महिला अधिकारी की पहचान 54 वर्षीय कल्याणी नंबी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, उनकी ही सहकर्मी टी राम ने पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जला दिया था. हत्या का मकसद अपने खिलाफ सामने आई अनियमितताओं को छिपाना बताया जा रहा है. आरोपी टी राम एलआईसी में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर कार्यरत था. यह घटना दिसंबर 2025 की है, जब मदुरै के वेस्ट पेरुमल मैस्ट्री स्ट्रीट स्थित एलआईसी कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली थी. शुरुआती जांच में आग लगने की वजह एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट मानी गई थी, लेकिन विस्तृत जांच के बाद पुलिस ने इसे हत्या करार दिया है.

कल्याणी नंबी हाल ही में तिरुनेलवेली से मदुरै ट्रांसफर होकर आई थीं. पदभार संभालते ही उन्होंने डेथ क्लेम्स के निपटारे में गंभीर अनियमितताएं पकड़ी थीं. जांच में सामने आया कि आरोपी राम पर 40 से अधिक डेथ क्लेम्स लंबित थे. कल्याणी ने उन्हें चेतावनी दी थी कि इन मामलों को लेकर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी. इसी डर से आरोपी ने हत्या की साजिश रची.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि राम ने पहले से पेट्रोल की बोतलें तैयार कर रखी थीं. वारदात के दिन उसने एलआईसी कार्यालय की बिजली सप्लाई काट दी, मुख्य दरवाजे को बाहर से चेन लगाकर बंद किया और कल्याणी को उनके केबिन में फंसा दिया. इसके बाद उसने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जांच के दौरान आरोपी के बयान विरोधाभासी पाए गए. सख्त पूछताछ में उसने कबूल किया कि कल्याणी की जांच के चलते उसकी नौकरी खतरे में पड़ गई थी. इसलिए उसने न केवल फाइलें जलाकर सबूत मिटाने की योजना बनाई, बल्कि कल्याणी की हत्या भी की. घटना को हादसा दिखाने के लिए उसने खुद को भी आग लगाने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया.

तमिलनाडु पुलिस ने आरोपी टी राम को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने और पुलिस को गुमराह करने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-