ओ’रोमियो ट्रेलर लॉन्च में हंगामा देर से पहुंचे शाहिद–तृप्ति से नाराज़ होकर नाना पाटेकर ने छोड़ा इवेंट

ओ’रोमियो ट्रेलर लॉन्च में हंगामा देर से पहुंचे शाहिद–तृप्ति से नाराज़ होकर नाना पाटेकर ने छोड़ा इवेंट

प्रेषित समय :20:34:23 PM / Wed, Jan 21st, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई.
फिल्म ओरोमियो के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उस वक्त असहज स्थिति बन गई, जब वरिष्ठ अभिनेता नाना पाटेकर कार्यक्रम छोड़कर चले गए. बताया जा रहा है कि नाना पाटेकर करीब डेढ़ घंटे तक मुख्य कलाकारों शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी का इंतजार करते रहे, लेकिन उनके देर से पहुंचने पर उन्होंने इवेंट से बाहर निकलने का फैसला किया. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है और बड़ी संख्या में लोग नाना पाटेकर के समर्थन में सामने आए हैं.

बुधवार को मुंबई में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नाना पाटेकर तय समय पर करीब दोपहर 12 बजे पहुंच गए थे. हालांकि, शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी पास के एक सिनेमा हॉल में फिल्म का पोस्टर लॉन्च करने में व्यस्त थे और वे कार्यक्रम स्थल पर करीब 1:30 बजे पहुंचे. करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद नाना पाटेकर ने ट्रेलर लॉन्च से पहले ही कार्यक्रम छोड़ दिया.

इवेंट से निकलने से पहले नाना पाटेकर को मीडिया के लिए कैमरों के सामने पोज़ देते हुए भी देखा गया. वह अपने सिग्नेचर कुर्ता-पायजामा लुक में नजर आए. उनकी इस प्रतिक्रिया को कई लोगों ने समय और अनुशासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से जोड़कर देखा.

इस घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने नाना पाटेकर का खुलकर समर्थन किया. एक यूज़र ने लिखा, “सीनियर कलाकारों का सम्मान होना चाहिए. डेढ़ घंटे तक इंतजार कराना सरासर बेइज्जती है.” वहीं एक अन्य ने कहा, “नाना पाटेकर उस पीढ़ी से आते हैं जो समय और अनुशासन को महत्व देती है. उनका इवेंट छोड़ना बिल्कुल सही फैसला है.”

फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज ने नाना पाटेकर के इवेंट छोड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस बात का कोई बुरा नहीं लगा. उन्होंने कहा, “अगर वो होते तो अच्छा लगता, लेकिन वो अपने सिग्नेचर अंदाज़ में उठे और बोले कि एक घंटा इंतजार कराया गया है, इसलिए अब जा रहा हूं. यही नाना पाटेकर की पहचान है.”

ओ’रोमियो के ट्रेलर को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, जबकि इवेंट के दौरान हुआ यह घटनाक्रम चर्चा का विषय बन गया है. फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इसमें शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, फरिदा जलाल, विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर, तमन्ना भाटिया, दिशा पटानी, अरुणा ईरानी, हुसैन दलाल और राहुल देशपांडे जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-