वरुण धवन के खिलाफ 'नेगेटिव पीआर' साजिश पर बॉर्डर 2 एक्ट्रेस इषिका गगनेजा का फूटा गुस्सा

वरुण धवन के खिलाफ

प्रेषित समय :21:30:22 PM / Thu, Jan 22nd, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

देशभक्ति और जोश से लबरेज फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज से ठीक पहले बॉलीवुड गलियारों में एक नया विवाद खड़ा हो गया है जिसने फिल्म इंडस्ट्री के भीतर चल रहे गंदे खेल को उजागर कर दिया है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे वरुण धवन को पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जिस तरह से निशाना बनाया जा रहा था, अब उसे लेकर सनसनीखेज दावे सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि वरुण धवन की छवि खराब करने के लिए एक सुनियोजित 'नेगेटिव पीआर' कैंपेन चलाया जा रहा है जिसके तहत कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे देकर अभिनेता के खिलाफ रील और वीडियो बनाने के लिए उकसाया गया.

इस पूरे विवाद के बीच फिल्म 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ की बहन का किरदार निभा रही एक्ट्रेस इषिका गगनेजा ने चुप्पी तोड़ी है और वरुण के समर्थन में उतरते हुए इस ट्रोलिंग को बेहद शर्मनाक और दिल तोड़ने वाला करार दिया है. इषिका ने एक साक्षात्कार में अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि किसी कलाकार की मेहनत का सम्मान करने के बजाय उसकी मुस्कान, उसकी कद-काठी और उसके हाव-भाव का मजाक उड़ाना न केवल गलत है बल्कि अनैतिक भी है. उन्होंने बताया कि किस तरह सोशल मीडिया पर लोग बिना फिल्म देखे या किरदार की गहराई को समझे सिर्फ चंद लाइक्स और व्यूज के लिए नफरत फैला रहे हैं.

इषिका ने उस घटना का भी जिक्र किया जब उन्होंने खुद देखा कि वरुण अपने किरदार 'मेजर होशियार सिंह दहिया' के लिए कितनी कड़ी मेहनत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सेट पर वरुण कभी भी एक स्टार की तरह नहीं बैठते थे बल्कि वे हर दृश्य को बेहतर बनाने के लिए निर्देशक और सह-कलाकारों के साथ घंटों चर्चा करते थे. इषिका के अनुसार वरुण ने इस फिल्म के लिए अपना खून-पसीना एक किया है और ऐसे में उन पर किए जा रहे निजी हमले पूरी तरह से अनुचित हैं. उल्लेखनीय है कि हाल ही में फिल्म का गाना 'घर कब आओगे' रिलीज होने के बाद वरुण धवन के कुछ एक्सप्रेशन्स को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई थी और उन्हें फिल्म के लिए 'मिसफिट' तक कहा गया था.

हालांकि अब कई इन्फ्लुएंसर्स ने भी यह खुलासा किया है कि उन्हें वरुण की आलोचना करने के लिए बकायदा पैसों का ऑफर दिया गया था. फिल्म की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे देश के एक परमवीर चक्र विजेता का अपमान बताया है क्योंकि वरुण फिल्म में एक असली हीरो का किरदार निभा रहे हैं. वहीं वरुण धवन ने खुद भी इस ट्रोलिंग पर बहुत ही धैर्य के साथ जवाब दिया है और कहा है कि उनका काम आने वाले शुक्रवार को खुद बोलेगा. इषिका गगनेजा ने उम्मीद जताई है कि जब दर्शक 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में फिल्म देखेंगे तो उन्हें एहसास होगा कि वरुण ने अपने हिस्से के साथ पूरा न्याय किया है. फिलहाल इषिका के इस बेबाक बयान ने वरुण के फैंस के बीच नई उम्मीद जगा दी है और उद्योग के भीतर 'पेड नेगेटिविटी' के इस चलन पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-