परिजनों से बचाने के लिए प्रेमिका ने प्रेमी को लोहे के संदूक में किया बंद, पुलिस ने बचाई जान

परिजनों से बचाने के लिए प्रेमिका ने प्रेमी को लोहे के संदूक में किया बंद, पुलिस ने बचाई जान

प्रेषित समय :22:18:23 PM / Fri, Jan 23rd, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कानपुर.  उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ चकेरी इलाके में एक युवती ने अपने प्रेमी को परिजनों से छुपाने के लिए लोहे के भारी संदूक में बंद कर दिया। करीब 45 मिनट तक संदूक के भीतर कैद रहने के बाद जब युवक ने शोर मचाया और हाथ-पांव मारे, तब जाकर परिजनों को शक हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने संदूक का ताला खुलवाया और युवक को बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर मौजूद उग्र परिजनों को शांत कराया और युवक-युवती दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई है, जहाँ उनसे पूछताछ की जा रही है।

चकेरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में शुक्रवार सुबह यह फिल्मी घटनाक्रम उस समय शुरू हुआ जब युवती के परिजन घर से बाहर गए हुए थे। मां काम पर चली गई थी और भाई ट्रैक्टर लेकर निकला था। सूना घर पाकर युवती ने अपने पड़ोस में रहने वाले प्रेमी को घर बुला लिया, जो सुबह करीब 11:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा। हालांकि, कुछ ही देर बाद युवती की चाची अचानक घर आ धमकीं। कमरे के भीतर से किसी पुरुष की आवाज सुनकर चाची को शक हुआ और उन्होंने दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया। युवती ने पकड़े जाने के डर से आनन-फानन में प्रेमी को कमरे में रखे एक लोहे के संदूक में घुसने को कहा और उसे बाहर से लॉक कर दिया।

चाची ने जब युवती के हाव-भाव संदिग्ध देखे, तो उन्होंने चालाकी दिखाते हुए मुख्य गेट को बाहर से ताला लगा दिया और तुरंत युवती की मां और भाई को फोन कर बुला लिया। परिजनों ने घर आकर चप्पा-चप्पा छान मारा, लेकिन कमरे में कोई नहीं मिला। इसी बीच बंद संदूक के भीतर से कुछ खड़खड़ाहट की आवाजें आने लगीं। परिजनों ने जब संदूक की चाबी मांगी तो युवती ने साफ इनकार कर दिया और दावा किया कि संदूक में कोई नहीं है। जब परिजन ताला तोड़ने पर आमादा हुए, तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जब संदूक खोला गया, तो उसमें पसीने से तर-बतर युवक बाहर निकला।

चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि युवक उसी मोहल्ले का रहने वाला है और युवती का पड़ोसी है। पुलिस ने युवक को परिजनों के गुस्से से बचाया और किसी भी तरह की मारपीट होने से पहले उसे थाने ले आई। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि युवक करीब 45 मिनट तक ऑक्सीजन की कमी और गर्मी के बीच संदूक में बंद रहा था, जिससे उसकी जान भी जा सकती थी। पुलिस अब इस मामले में कानूनी पहलुओं की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

वीडियो देखें : https://twitter.com/i/status/2014729077459149267

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-