कोलकाता. बंगाली फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और भाजपा विधायक हिरन चटर्जी की निजी जिंदगी में उस वक्त एक बड़ा तूफान खड़ा हो गया जब उनकी 19 वर्षीय बेटी नियासा चटर्जी और पहली पत्नी अनिंदिता चटर्जी ने पुलिस थाने पहुंचकर उनके और उनकी दूसरी पत्नी रितिका गिरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. नियासा ने अपने बयान में इस पूरी शादी को एक बड़ा धोखा करार दिया है और कहा है कि उन्हें अपने पिता की इस दूसरी शादी की जानकारी किसी परिवार के सदस्य से नहीं बल्कि सोशल मीडिया के जरिए मिली जिसने उन्हें पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है. वाराणसी में एक निजी समारोह के दौरान हुई इस शादी की तस्वीरें जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुईं, वैसे ही चटर्जी परिवार का यह आंतरिक कलह सड़क पर आ गया. नियासा ने भावुक होते हुए कहा कि एक बेटी के लिए इससे ज्यादा दुखद क्या होगा कि उसे अपने पिता की शादी की खबर बाहरी दुनिया से पता चले जबकि उसकी मां घर पर आंसू बहा रही हो.
इस पूरे मामले में कानूनी पेचदगियां तब और बढ़ गईं जब हिरन चटर्जी की पहली पत्नी अनिंदिता ने इस विवाह को पूरी तरह अवैध और फर्जी करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि हिरन ने उनसे कानूनी तौर पर तलाक लिए बिना ही मॉडल रितिका गिरी से शादी रचा ली है. पुलिस को दी गई शिकायत में अनिंदिता ने सालों तक मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना सहने का भी जिक्र किया है और कहा कि उन्होंने केवल अपनी बेटी के भविष्य की खातिर अब तक चुप्पी साध रखी थी. वहीं दूसरी ओर रितिका गिरी के उन दावों को भी सिरे से खारिज कर दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि परिवार को इस रिश्ते की जानकारी थी और तलाक का नोटिस भेजा जा चुका था. अनिंदिता का कहना है कि शादी की खबर सार्वजनिक होने के बाद से अभिनेता ने उनसे किसी भी तरह का संपर्क नहीं किया है और वे केवल अपनी नई जिंदगी में मशगूल हैं.
सोशल मीडिया पर अपनी मां के प्रति समर्थन जताते हुए नियासा ने एक बेहद भावुक पोस्ट और रील साझा की है जिसमें उन्होंने अपनी मां को ही अपना 'असली हीरो', पिता और मार्गदर्शक बताया है. नियासा ने अन्य पिताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि वह अपने दोस्तों के माता-पिता को देखती हैं और फिर अपने पिता के इस कृत्य को देखती हैं तो उन्हें समझ नहीं आता कि इस स्थिति से कैसे निपटा जाए. खड़गपुर सदर से विधायक और 'नबाब नंदिनी' जैसी हिट फिल्मों के नायक हिरन चटर्जी के लिए यह विवाद न केवल पारिवारिक बल्कि राजनीतिक तौर पर भी मुश्किलें खड़ी कर सकता है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह हाई-प्रोफाइल केस पूरे पश्चिम बंगाल और फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर एक जन प्रतिनिधि ने बिना कानूनी अलगाव के यह कदम कैसे उठाया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

