राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10वीं–12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10वीं–12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

प्रेषित समय :15:58:55 PM / Sat, Jan 24th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लोकभवन स्थित छत्तीसगढ़ मण्डपम् में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में राज्यपाल श्री रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस समारोह में सत्र 2024 एवं 2025 के टॉप-10 मेधावी विद्यार्थियों सहित विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के टॉप-01 विद्यार्थियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सम्मान प्रदान किया गया. स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

इस अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाएं जीवन के लक्ष्य की ओर बढ़ने की पहली सीढ़ी होती हैं. यह सफलता न केवल विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है, बल्कि अन्य छात्रों को भी मेहनत और लगन के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपार संभावनाओं का प्रदेश है और अब शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है. उन्होंने विद्यार्थियों से बड़े सपने देखने, धैर्य रखने, मौलिकता और नवाचार को अपनाने का आह्वान किया.

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने विद्यार्थियों को देश और प्रदेश का भविष्य बताते हुए कहा कि उनकी सफलता में शिक्षकों और माता-पिता का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं और मां सरस्वती के आशीर्वाद की कामना की.

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने जानकारी दी कि सत्र 2024 एवं 2025 के कुल 239 मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रति विद्यार्थी 1.5 लाख रुपये की राशि सीधे उनके खातों में प्रदान की गई है. इनमें वर्ष 2024 के 110 और वर्ष 2025 के 129 टॉपर विद्यार्थी शामिल हैं. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को सिल्वर मेडल प्रदान किए गए.

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी. पिल्ले ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा सचिव श्रीमती पुष्पा साहू ने आभार प्रदर्शन किया. इस अवसर पर विधायक श्री मोतीलाल साहू, श्री आशाराम नेताम, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित विभागीय अधिकारी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-