शाजापुर (उज्जैन). शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. उज्जैन से गुना की ओर जा रही यह मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का मुख्य कारण रेल पटरी का टूटना बताया जा रहा है. पटरी टूटने के कारण मालगाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और उसके कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए.
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. रेल यातायात को नियंत्रित करते हुए मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि, मौके पर मौजूद अधिकारी घटना को लेकर स्पष्ट एवं आधिकारिक जानकारी देने से बचते रहे. इस हादसे के कारण कुछ समय के लिए रेल परिचालन प्रभावित रहा.
जांच के लिए पहुंची टीम
स्टेशन प्रबंधक मुकेश जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण ट्रैक में खराबी हो सकता है. मामले की विस्तृत जांच के लिए उज्जैन से रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी.
रेल यातायात बाधित, तीन ट्रेनों के समय में किया बदलाव
मक्सी स्टेशन के पास मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना के बाद कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. स्टेशन प्रबंधक मुकेश जैन ने बताया कि हादसे के कारण रेल यातायात आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है. इसके चलते मालवा एक्सप्रेस (12920) अपने निर्धारित समय से करीब 10 मिनट देरी से रवाना होगी. वहीं नागदा-बीना पैसेंजर (19341) लगभग 1 घंटे की देरी से चलेगी, जबकि भगत की कोठी-काचीगुड़ा एक्सप्रेस (17606) करीब 15 मिनट लेट रहेगी. यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

