इस्लामाबाद. भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यह घोषणा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी द्वारा टूर्नामेंट में टीम की भागीदारी को लेकर संदेह जताए जाने के ठीक एक दिन बाद की गई है.
बाबर आज़म को मिला मौका
पूर्व कप्तान बाबर आज़म को खराब फॉर्म के बावजूद टीम में शामिल किया गया है. बाबर का बिग बैश लीग में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के लिए 11 पारियों में 22.44 के मामूली औसत से सिर्फ 202 रन बनाए, जहां उनका स्ट्राइक रेट 103.06 का रहा.
हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान की छुट्टी
वहीं बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को मौका नहीं दिया है. हारिस रऊफ ने बिग बैश लीग में 11 मैचों में 40.4 ओवर फेंकते हुए 16.70 की शानदार औसत से 20 विकेट चटकाए हैं. वे बीबीएल 2025-26 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
ख्वाजा मोहम्मद नफे को मौका
टीम में विकेटकीपर के रूप में ख्वाजा मोहम्मद नफे को मौका दिया गया है. सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को भी विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है. संभव है वही विकेटकीपिंग की भूमिका निभाते दिखेंगे. फरहान घरेलू टी20 मैचों में विकेटकीपिंग करते रहे हैं. टीम में उस्मान खान भी हैं, जो विकेटकीपर हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

