एमपी में अगले 48 घंटे में बिगड़ेगा मौसम, 41 जिलों में बारिश की चेतावनी, पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

एमपी में अगले 48 घंटे में बिगड़ेगा मौसम, 41 जिलों में बारिश की चेतावनी, पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

प्रेषित समय :17:56:35 PM / Sun, Jan 25th, 2026
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. एमपी में एक बार फिर ठंड की चपेट में आ गया है. इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर हुई बर्फबारी है. प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कोहरा और कोल्ड-डे जैसे हालात बन रहे हैं. वहीं, रात के साथ साथ दिन के तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल यानी 25 और 26 जनवरी को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है, जबकि 27 और 28 जनवरी से मौसम पलटने के साथ-साथ सूबे के अधिकतर इलाकों में मावठ बारिश की चेतावनी दी गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में फिलहाल, दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन एक्टिव हैं. वहीं, एक लो प्रेशर एरिया और ट्रफ की भी सक्रियता बताई जा रही है. इसी के प्रभाव के चलते बीते 24 घंटों के दौरान ग्वालियर-चंबल के जिलों में बारिश दर्ज की गई है. 26 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला पश्चिमी विक्षोभ स्ट्रॉन्ग है. जिसका असर एमपी में देखने को मिलेगा. 27 और 28 जनवरी को मध्य प्रदेश के आधे हिस्से में बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

आगामी 27 जनवरी यानी मंगलवार को प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, सागर, श्योपुर, शिवपुरी, शाजापुर, अशोकनगर, आगर मालवा, भिंड, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रतलाम, राजगढ़, गुना, मंदसौर और नीमच में बारिश की संभावना है. जबकि, 28 जनवरी को जबलपुर, विदिशा, शहडोल, सिंगरौली, सीधी, सतना, सागर, रायसेन, मैहर, मऊगंज, छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा, पन्ना, दमोह, कटनी, नरसिंहपुर और उमरिया में बारिश का अलर्ट है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-