जबलपुर: पत्नी की हत्या कर लापता की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंचा पति..!

जबलपुर: पत्नी की हत्या कर लापता की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंचा पति..!

प्रेषित समय :22:10:00 PM / Thu, Apr 25th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम चौरई कला कुण्डम में पटवारी रंजीत मार्को ने अपनी पत्नी सरला की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को बोरी में बंद कर छीताखुदरी डेम में फेंक आया. परिजनों को गुमराह करने के लिए थाना पहुंचकर पत्नी सरला के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने मामले में जांच की तो पति रंजीत पर संदेह हुआ, पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार लिया. इसके बाद पुलिस ने डेम पहुंचकर लाश को तलाश कर बाहर निकाला.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम चौरई कला निवासी रंजीत मार्को उम्र 31 वर्ष का 22 अप्रेल की रात 11 बजे के लगभग पत्नी सरला से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसपर रंजीत ने पत्नी सरला की गला घोंटकर हत्या कर दी, हत्या के बाद लाश को बोरी में बंद कर डेम के पानी में फेंककर घर आ गया. 23 अप्रेल की रात थाना पहुंचकर रंजीत ने पुलिस को जानकारी दी कि 22 अप्रेल की रात लगभग 10-30 बजे गांव में शादी के कार्यक्रम से वापस घर आया था उसकी पत्नी सरला मार्केो साथ में शादी में नहीं ले जाने की बात पर नाराज हो गयी थी. हम दोनों को एक साथ शादी में जाने को कह रही थी एक जगह और शादी थी तो उसने पत्नी सरला को घर के पास वाली शादी अटेण्ड करने केे लिये बोला था इसी बात से नाराज होकर  एक वर्ष के बच्चे को छोड़कर घर से बिना बताए 23 की सुबह 4 से 5 बजे के बीच कहीं चली गई है जिसे आसपास एवं पत्नी के मायके वालों से फोन से पता किया , कुछ पता  नहीं चल रहा है.  सूचना पर गुम इंशान 15/24 कायम कर जांच में लिया गया. तलाश के दौरान पुलिस को रंजीत मार्को पर संदेह हुआ जिसपर पुलिस ने सख्त पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार ली. इसके बाद पुलिस ने रंजीत के कथन की तस्दीक के लिए छीताखुदरी डेम में एसडीआरएफ टीम के सहयोग से गुमशुदा सरला मार्को की तलाश करायी गई. कुछ देर बाद डेम के अंदर पानी में प्लास्टिक की बोरी में शव बंधा मिल गया, जिसे बाहर निकलवाया. शव की पहचान बहन ललिता ने गुमशुदा सरला मार्को उम्र 32 वर्ष के रूप में की. पुलिस ने रंजीत मार्को के खिलाफ धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से रंजीत को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी कुण्डम अनूप कुमार नामदेव, एसआई वीरेन्द्र उईके, दामेन्द्र तुरकर, प्रधान आरक्षक रविकांत श्रीवास्तव, आरक्षक जय प्रकाश, मोती, राजू की सराहनीय  भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल में रोड शो शुुरू, मालवीय नगर तिराहे से रवाना, भारी भीड़ मौजूद

एमपी: दतिया में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 17 लोग घायल, 4 गंभीर

एमपी: हाइवा की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े, दो की मौत, तीन गंभीर, जबलपुर में आयोजित शादी समारोह में आ रहे थे

एमपी: पंडोखर धाम में आग लगने से अफरा-तफरी, महंत गुरुशरण महाराज ने अज्ञात लोगों पर लगाए आरोप