राजस्थान: कोटा मे केन्द्रीय श्रम संगठनों का संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर निकाली विशाल रैली

राजस्थान: कोटा मे केन्द्रीय श्रम संगठनों का संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर निकाली विशाल रैली

प्रेषित समय :20:08:42 PM / Wed, May 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोटा. अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर केन्द्रीय कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर दिनांक 01 मई 2024 पंचायत समिति लाडपुरा कोटा से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक विशाल रैली निकाली गई. जिसमें मई दिवस के अमर शहीदों  को श्रद्धांजलि दी गई.

केन्द्रीय श्रम संगठनों के संयुक्त मोर्चा के संयोजक मुकेश गालव ने बताया कि श्रमिकों की शहादत और संघर्ष के फलस्वरूप मजदूरों को कई अधिकार प्राप्त हुये. हमें उन मजदूरों की शहादत को याद कर आने वाले समय में संघर्ष का प्रण लेना चाहिये. केन्द्रीय श्रम संगठनों ने मांग की है कि  रेल,बैंक, बीमा आदि का निजीकरण बन्द किया जाये, पूँजीपति नियोजकों/उद्योगपति घरानों के पक्ष में किये जा रहे श्रम सुधारों के चारों बिलों को वापस लिया जाए, बढ़ती बेरोजगारी एवं आसमान छूती महंगाई पर रोक लगाई जाए, न्यूनतम वेतन कम से कम 21,000 रुपये किया जाए, ठेकेदारी प्रथा समाप्त की जाए. सभी ठेका श्रमिकों को समान काम के लिए नियमित मजदूरों को मिलने वाले वेतन भत्ते व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाये. ट्रेड यूनियन पंजीकरण में मालिक प्रशासन और सरकार की दखलंदाजी बंद की जाए, सभी को सामाजिक सुरक्षा और 10,000 रुपये पेंशन लागू करो. श्रमिकों को सस्ती दरों पर रहने के लिए आवास उपलब्ध करवाओ, निजीकरण बंद करो, सभी असंगठित श्रमिकों तथा खेतिहर मजदूरों के लिए अलग-अलग सर्वव्यापी कानून बनाया जाए, बोनस, पीएफ, ई.एस.आई सहित सभी श्रम कानूनों में लगाई गयी सीमाओं को तुरन्त समाप्त की जाए तथा पी.एफ में ब्याज दर बढ़ाई जाए, बैंक-बीमा सहित राजकीय उपक्रमों का निजीकरण करना बंद करो तथा देश के सार्वजनिक उपक्रमों व नवरत्नों भारतीय रेल, हवाई सेवा, कोयला, पेट्रोलियम, खाद कारखाने, बी.एस.एन.एल, डाक, रक्षा उत्पाद, कोयला खदाने, बीमा-बैंक आदि उद्योगों उनमें 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का निर्णय वापस लो एवं इनको बेचना बंद करो. ट्रेड यूनियनों का पंजीकरण 15 दिन में लागू करो, खुदरा व्यापार में विदेशी पूंजी निवेश (एफ.डी.आई) पर रोक लगाओ.

जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर आम सभा को हिन्द मजदूर सभा की राष्ट्रीय सचिव सुश्री चम्पा वर्मा, वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के सहायक महामंत्री नरेश मालव, राजस्थान मेडिकल - सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गालव, दूलीचंद बोरदा, प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, बीमा के एम.एस.वालिया, बैंक से ललित गुप्ता, एटक से हरिलाल, सीटू से हबीब खान, राजस्थान आंगनबाडी आशा सहयोगिनी वर्कर्स यूनियन की उपाध्यक्ष रेणू सक्सेना ने आम सभा को संबोधित किया. आम सभा के पश्चात राजस्थान आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनी वर्कर्स यूनियन की कार्यकारी अध्यक्ष शकुन्तला गुप्ता, महामंत्री कवंलजीत, कोषाध्यक्ष रूपकला, संगठन सचिव निर्मला, वरि.उपाध्यक्ष हेमा चौधरी ने मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आशा सहयोगिनी की लोकसभा चुनाव 2024 में लगाई ड्यूटी का भुगतान करना, समय से मानदेय का भुगतान करना, फरवरी व मार्च का कई सेक्टर्स के मानदेय का भुगतान करना, आरोग्य समिति 2023 का भुगतान करवाना.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बलराज पंवार ने भारत को नौकायन में पहला पेरिस ओलंपिक कोटा दिलाया

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के लिए हासिल किया कोटा

राजस्थान: कोटा में गरजे अमित शाह, आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात, राहुल गांधी पर साधा निशाना

WCREU: WCR की महाप्रबंधक के कोटा आगमन पर यूनियन ने किया स्वागत, कर्मचारियों की समस्याओं से कराया अवगत