ममता बनर्जी का बीजेपी और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, बोलीं- रात में ये लोग ईवीएम बदल रहे

ममता बनर्जी का बीजेपी और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, बोलीं- रात में ये लोग ईवीएम बदल रहे

प्रेषित समय :18:01:36 PM / Wed, May 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर करारा हमला किया. कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ईवीएम के 100 प्रतिशत वीवीपैट से मिलान की कोई जरूरत नहीं है. ममता ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि ईवीएम ओके है उसके चिप पर नजर रखिये. रात में बीजेपी को लोग ताला तोड़कर ईवीएम की मशीन बदल रहे हैं. उनके स्थान पर ये बीजेपी को वोट दी गई मशीनों को रख रहे हैं.

ममता बनर्जी ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान प्रतिशत के आंकड़े देरी से देने पर चुनाव आयोग की तरफ से अब तक आधिकारिक और स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. विपक्ष ने चुनाव आयोग के आंकड़े देरी से देने पर सवाल उठाया है. चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़े और अंतिम आंकड़े में फर्क 6 फीसदी का है और अंतिम आंकड़े देर से दिया गया है. बीजेपी राज्य भर में ईवीएम बदल रही है.

सुप्रीम कोर्ट  ने कहा था कि ईवीएम सेफ है

सुप्रीम कोर्ट ने बीते सप्ताह ही ईवीएम में हेराफेरी के संदेह को बेबुनियाद करार देते हुए याचिका को खारिज कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ईवीएम सुरक्षित है और इसने मतदान केंद्रों पर कब्जा एवं फर्जी मतदान होने पर विराम लगा दिया. हालांकि शीर्ष अदालत ने चुनावों में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले असफल उम्मीदवारों को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच प्रतिशत ईवीएम के माइक्रोकंट्रोलर चिप के सत्यापन की मांग करने की अनुमति दे दी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में चुनाव आयोग का एक्‍शन, थाना प्रभारियों को पद से हटाया

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के कूच बिहार दौरे को रद्द करने चुनाव आयोग ने दी सलाह, 19 अप्रेल को पहले चरण में होना है मतदान

पश्चिम बंगाल: हुगली में बीजेपी सांसद उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी पर हमला

कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को लगाई फटकार, कहा अगर इस मामले में एक प्रतिशत भी सच्चाई है तो यह शर्मनाक है

पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, डंपर और ई-रिक्शा में जबरदस्त भिड़ंत, 7 लोगों की मौत