लिटिल किंगडम स्कूल ने की शिक्षा मंत्री के आदेश की नाफरमानी, फीस नहीं दे पाने के कारण छात्र को परीक्षा से किया वंचित, देखें वीडियो

लिटिल किंगडम स्कूल ने की शिक्षा मंत्री के आदेश की नाफरमानी, फीस नहीं दे पाने के कारण छात्र को परीक्षा से किया वंचित, देखें वीडियो


जबलपुर. कोरोना काल में अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने आदेश दिया था कि यदि किसी छात्र की स्कूल फीस नहीं जमा हो सकी हो तो भी स्कूल उन्हें परीक्षा से वंचित नहीं कर सकेंगे, लेकिन जबलपुर के अधारताल क्षेत्र के रामनगर में स्थित लिटिल किंगडम स्कूल ने सरकार के आदेश की नाफरमानी करते हुए 9वीं कक्षा के एक छात्र को परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया. जिससे विवाद खड़ा हो गया है. अभिभावक कल्याण संघ ने इस मामले में अपना विरोध जताया है.

अभिभावक कल्याण संघ के अध्यक्ष हेमंत पटेल ने बताया कि मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का स्पष्ट आदेश था कि कोई भी स्कूल छात्रों को फीस नहीं चुकता होने के कारण परीक्षा से वंचित नहीं कर सकेंगे, इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी किया, किंतु इस आदेश की नाफरमानी लिटिल किंगडम स्कूल ने की है. उसने 9वीं कक्षा के छात्र मातेश पिता शैलेष श्रीवास्तव को परीक्षा में बैैठने से वंचित कर दिया. बच्चा जब परीक्षा देने सुबह स्कूल गया तो वहां पर उसे रोक लिया गया और घर पर फोन लगवाकर फीस चुकाने केलिए कहा गया, इस संबंध में पूर्व में छात्र के पिता शैलेष श्रीवास्तव ने स्कूल को एक आवेदन भी लिखकर दिया था कि इस माह वे फीस चुकाने में असमर्थ हैं, अगले माह पूरी फीस चुकता कर देंगे, जिसके बावजूद भी स्कूल प्रशासन फीस वसूूलने अड़ा रहा. अभिभावक कल्याण संघ ने इस मामले को राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के समक्ष उठाने का निर्णय लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को योगी सरकार देगी मुफ्त कोचिंग

योगी सरकार का प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को तोहफा, मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग

RRB एनटीपीसी भर्ती फेज-4 की परीक्षा तिथि, सिटी व शिफ्ट की डिटेल जारी

केंद्र सरकार सिविल सेवा परीक्षा में छात्रों को आखिरी मौका देने को हुई तैयार, सुप्रीम कोर्ट में जताई सहमति

जबलपुर में बसंत पंचमी पर स्कूल पहुंचे एसपी, किया पौधारोपण, छात्राओं से की चर्चा

Leave a Reply