आपने गूगल प्ले म्यूजिक एप्प का नाम तो सुना ही होगी और आप में से बहुत से लोग इसका इस्तेमाल भी करते होंगे। गूगल अपनी इस सर्विस को अब बंद करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल प्ले म्यूजिक एप्प को 24 फरवरी को बंद कर दिया जाएगा। यह एप्प पिछले 8 वर्षों से उपयोग में लाई जा रही थी। जानकारी के लिए बता दें कि गूगल प्ले म्यूजिक (Google Play Music) को यूट्यूब म्यूजिक एप्प से रिप्लेस किया जा रहा है। अगर आप गूगल प्ले म्यूजिक में गानें सुनते हैं और आपने इसमें अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी बनाई हुई है तो जल्द ही इसे ट्रांसफर कर लें।
गूगल प्ले म्यूजिक में यूजर्स द्वारा अपलोड किए गए और खरीदे गए गानें डिलीट होने वाले हैं। अगर आपने अपना डेटा यूट्यूब म्यूजिक में ट्रांसफर कर दिया है तो ठीक है, लेकिन अगर ऐसा नहीं किया है तो आपको इसे ट्रांसफर करने की ऑपशन गूगल प्ले म्यूजिक एप्प में मिल जाएगी। गूगल प्ले म्यूजिक लाइब्रेरी और इसके डेटा को अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ 24 फरवरी, 2021 तक का ही समय है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-स्मार्टवॉच में भी आ रही है चार्जिंग की दिक्कत तो एप्पल करेगी फ्री रिपेयरिंग
सिग्नल एप्प में शामिल हुए दो नए कमाल के फीचर्स
Leave a Reply