किसान नेताओं की अपील के बाद भी नहीं माने किसान, गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर

किसान नेताओं की अपील के बाद भी नहीं माने किसान, गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर

प्रेषित समय :09:42:35 AM / Wed, Feb 24th, 2021

सोनीपत. केंद्र सरकार द्वारा पारित 3 कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार किसान आंदोलन पर हैं. किसान अलग-अलग तरीके से सरकार के प्रति अपना आंदोलन चला रहे हैं और तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, जब से किसान नेता राकेश टिकैत ने फसल जलाने का बयान दिया है, तब से किसान फसल बर्बाद करने पर तुले हैं.

हालांकि उसके बाद किसान नेताओं द्वारा बयान दिया गया था कि वह अपनी फसल बर्बाद ना करें, लेकिन उसके बाद भी किसान अपनी फसल बर्बाद कर सरकार के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

सोनीपत के गांव से सेहरी में किसान ने खुद अपनी फसल बर्बाद की है और कहा है कि वह पहले ही मरे हुए हैं तो फसल का क्या करेंगे. किसानों ने कहा कि हमने फसल को बच्चों की तरह पाला है लेकिन सरकार हमारी नहीं सुन रही है इसीलिए हम सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. सरकार जल्द से जल्द हमारी मांग पूरी करे.


Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री बालियान का विरोध करने पर भाजपा कार्यकर्ता किसानों में संघर्ष, ग्रामीणों ने थाना घेरा

किसानों का ग्लोबल वेबीनार, दुनियाभर के किसान नेता शामिल होंगे, कृषि कानूनों के खिलाफ 26 फरवरी को आयोजन

केरल में किसानों के समर्थन में राहुल गांधी ने निकाली ट्रैक्टर रैली, मोदी सरकार पर कसा तंज

Leave a Reply