नई दिल्ली। वैसे तो शराब के दीवानों की दुनिया में कोई कमी नहीं है, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि कोई इसके लिए 10 करोड़ से अधिक की कीमत चुका सकता है। शायद नहीं,लेकिन यह सच है स्काटलैंड में तैयार की गयी व्हिस्की की एक बोतल एक मिलियन पौंड यानी 10 करोड़ 26 लाख रूपये में बिकी।
जानकरी के मुताबिक स्कॉटलैंड में व्हिस्की की एक अनोखी बोतल तैयार की गयी जो मिलियन पौंड यानी करीब 10 करोड़ 26 लाख रुपए में बिकी है। इस विह्स्की के इतनी महंगी होने के बावजूद यह दुनिया की सबसे महंगी शराब नहीं है बल्कि दुनिया की जो सबसे महंगी शराब है उसकी कीमत 15 करोड़ 39 लाख रुपये है, जिसकी 2019 में लंदन में हुई सेल में नीलामी की गई थी। यह बोतल भी कास्क नंबर 263 से पैक की गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Moray Distillery के विशेष कास्क नंबर 263 से व्हिस्की की ऐसी 14 खास बोतल तैयार की गई थी, जिसकी कीमत 10 करोड़ 26 लाख रुपए तय की गयी थी।
1986 में की गयी थी पैकिंग
यह बोतल उन्ही 14 ख़ास बोतलों में से एक है। इस व्हिस्की की बोतल का नाम ‘पवित्र व्हिस्की’ दिया गया है। Moray Distillery के विशेष कास्क नंबर 263 को दुनिया का सबसे प्रसिद्ध व्हिस्की कास्क भी कहा जाता है। Moray Distillery ने इस व्हिस्की को तैयार करने के लिए करीब 60साल पहले वर्ष 1926 में कास्क में सभी सामग्रियों को मिलाकर रख दिया था। इसके बाद 1986 में इसे बोतल में पैक किया गया और अब जाकर इसकी नीलामी की गयी।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महिला ने 44 लाख खर्च कर कराई कई बार सर्जरी, कहा- वजाइना को भी कराया डिजाइन
जिमवियर का बढ़ा क्रेज, स्पोर्टी स्टाइल में दिखें कूल
बॉडी शेप के हिसाब से चुनें Jeans, दिखेंगी कूल और स्टाइलिश
Leave a Reply