अगर आपकों भी सरकारी नौकरी पाने की चाह है, तो इधर गौर करें. आज जो मौका आपकों मिलने वाला है, वो बहुत ही कम लोगों को मिलता है. आपकों बता दें कि ऑयल इंडिया ने फिशिंग ऑपरेटर, LPG ऑपरेटर, ड्रिलिंग/ वर्कओवर असिस्टेंट ऑपरेटरड्रोलिंग/ वर्कओवर ऑपरेटर और ड्रिलिंग/ वर्कओवर मैकेनिक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें कई पदों पर भर्ती के लिए लोगों को आमंत्रित किया हैं.
इस विभाग में निकली भर्ती
आपकों बता दें कि ऑयल इंडिया ने अपनी तरफ से इस संबंध में अपनी वेबसाइट http://oil-india.com पर एक बड़ी नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 25 फरवरी से 22 मार्च 2021 तक इंटरव्यू के लिए वहां जा सकते हैं.
पद
यहां पर फिशिंग ऑपरेटर 01 पद , LPG ऑपरेटर के लिए 07 पद, ड्रिलिंग/ वर्कओवर ऑपरेटर के लिए 04 पद, ड्रिलिंग/ वर्कओवर मकैनिक के लिए 04 पद, ड्रिलिंग/ वर्कओवर असिस्टेंट ऑपरेटर के लिए 32 पद है. इस तरह देखा जाए तो इस कंपनी में कुल 48 पद हैं. इसके लिए आपके पास 10वीं पास होने की मार्कशीट होनी आवश्यक है.
आयु
इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वालों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके प्रमाण के लिए उम्मीदवार अपना बर्थ सर्टिफिकेट लेकर आना अनिवार्य है.
वेतन
चयनित पदों के लिए जो उम्मीदवार चुने जाएंगे, उनकी सैलरी भी उनके पद के अनुसार होगी. इसके चलते उम्मीदवारों को 15,700/- रुपये से 18,400/- रुपये तक के वेतनमान पर भर्ती किया जाएगा.
क्या है इंटरव्यू की डेट्स
आपकों बता दें कि फिशिंग ऑपरेटर में 25 फरवरी 2021, LPG ऑपरेटर में 01 मार्च 2021, ड्रिलिंग/ वर्कओवर ऑपरेटर में 08 मार्च 2021, ड्रिलिंग/ वर्कओवर मकैनिक में 15 मार्च 2021 ड्रिलिंग/ वर्कओवर असिस्टेंट ऑपरेटर में 22 मार्च 2021 में इंटरव्यू शिड्यूल किया जाएगा.
कहां होंगे इंटरव्यू
इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को कर्मचारी कल्याण कार्यालय, कर्मचारी संबंध विभाग, नेहरू मैदान, ऑयल इंडिया लिमिटेड, दुलियाजान में आना होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एनटीपीसी में असिस्टेंट इंजीनियर व केमिस्ट के 230 पदों पर भर्ती
रेलवे: एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के फेज 5 का शेड्यूल जारी, 19 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, यह है तारीखें
PNB भर्ती 2021 : बिना परीक्षा 12वीं पास के लिए चपरासी की भर्तियां
जल जीवन मिशन के लिए 3130 पदों पर भर्ती होगी
RRB एनटीपीसी भर्ती फेज-4 की परीक्षा तिथि, सिटी व शिफ्ट की डिटेल जारी
भारतीय डाक विभाग ने निकाली 233 पदों पर भर्ती, 26 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख
Leave a Reply