ओपिनियन पोल की माने तो बीजेपी का एक राज्य बढ़ सकता है, लेकिन वह पश्चिम बंगाल नहीं होगा!

ओपिनियन पोल की माने तो बीजेपी का एक राज्य बढ़ सकता है, लेकिन वह पश्चिम बंगाल नहीं होगा!

प्रेषित समय :07:30:26 AM / Sun, Feb 28th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. एबीपी-सीवोटर का नया ओपिनियन पोल सामने आया है. इस पर भरोसा करें तो पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी का एक राज्य बढ़ सकता है, लेकिन वह पश्चिम बंगाल नहीं होगा.

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम, पुड्डुचेरी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है और सबकी उत्सुकता यह जानने में है कि नतीजे क्या होंगे.

असली नतीजे तो 2 मई 2021 को सामने आएंगे, लेकिन यह जानना भी दिलचस्प होगा कि ओपिनियन पोल क्या कहते हैं.

एबीपी-सीवोटर का नया ओपिनियन पोल सामने आया है, जो बताता है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को फायदा तो हो सकता है लेकिन बहुमत तो ममता बनर्जी को मिलेगा, इसलिए पश्चिम बंगाल में फिर से टीएमसी की सरकार बन सकती है.

उधर, तमिलनाडु में दस साल से काबिज एआईएडीएमके सत्ता से बाहर हो सकती है, तो डीएमके और उसकी सहयोगी पार्टियां मिलकर सरकार बना सकती हैं.

केरल के लिए ओपिनियन पोल कहता है कि सीएम पिनराई विजयन के गठबंधन एलडीएफ को सत्ता मिल सकती है, जबकि असम में बीजेपी की सरकार बनी रहेगी, अलबत्ता पुडुचेरी में सरकार बदलने का अनुमान है, जहां ओपिनियन पोल में एनडीए को बढ़त मिलती दिखाई दी है.

यदि सर्वे के अनुसार नतीजे आए, तो बीजेपी की इन राज्यों में सियासी ताकत तो बढ़ेगी, किंतु बड़ी सत्ता हाथ नहीं आनी है!

असंतुष्ट नेता खबरों में तो छा जाएंगे, असल में क्या मिलेगा?

https://palpalindia.com/2021/02/27/delhi-Dissatisfied-leader-Emergency-Congress-Indira-Gandhi-BJP-Rahul-Gandhi-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बंगाल में चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही की गई बीजेपी के परिवर्तन रथों में तोडफ़ोड़

चुनाव आयोग से हमने लगायी थी गुहार, इसलिये लिया बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराने का निर्णय: अधीर रंजन चौधरी

बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराये जाने पर ममता बनर्जी ने उठाये सवाल, भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप

अभिमनोजः तमिलनाडु विधानसभा चुनाव, क्या बीजेपी के सत्ता में हिस्सेदारी के सपने साकार होंगे?

निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 4:30 बजे, होगा पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

Leave a Reply