जापान की इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी Hitachi ने भारतीय बाजार में अपने एयर कंडीशनर की नई रेंज को पेश कर दिया है। इन AC को कंपनी प्रीमियम डिजाइन के साथ लेकर आई है और यह Wi-Fi को भी सपोर्ट करते हैं। सबसे खास बात यह है कि इन AC के एयर फ्लो की रेंज 15 मीटर तक है। इनके साथ कंपनी ने एक खास एयरक्लाउड होम एप्प को भी लॉन्च किया है जिसके जरिए आप अपने AC को स्मार्टफोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं। ये AC वॉयस कमांड्स को भी सपोर्ट करते हैं। कंपनी ने बताया है कि सभी एसी मेड इन इंडिया हैं और इनकी शुरुआती कीमत 27,990 रुपये है।
आज के समय में स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स को काफी पसंद किया जाने लगा है तो इसी लिए Wi-Fi से लैस इन AC को आप गूगल होम और एलेक्सा के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा नए प्रोडक्ट्स में ऑटो क्वाइल ड्राई टेक्नोलॉजी भी मिलती है जो कमरे से बदबू को खत्म करने में मदद करती है। साफ हवा के लिए इनमें iClean+ तकनीक भी दी गई है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Google Maps ने लॉन्च किया डार्क मोड फीचर, आपके फोन की बैटरी को करेगा सेव
भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 5G फोन Realme Narzo 30 Pro
400 रुपये से कम में TCL ने लॉन्च किए नए ईयरफोन्स और हेडफोन्स
Piaggio ने भारत में लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक रिक्शा, सिंगल चार्ज पर 110 km तक सफर
लॉन्च हुई 2021 मॉडल टाटा सफारी, शुरुआती कीमत 14.69 लाख रुपये
मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन (मोबाइल)
Leave a Reply