16 मार्च को लॉन्च होगा दमदार फीचर्स वाला iQoo Neo 5

16 मार्च को लॉन्च होगा दमदार फीचर्स वाला iQoo Neo 5

प्रेषित समय :12:01:49 PM / Sun, Feb 28th, 2021

Vivo के सब-ब्रांड iQoo ने भी इस बात से पर्दा उठा दिया है कि कंपनी अगले महीने अपने आईक्यू नियो 5 को लॉन्च करेगी। इस बात की जानकारी कंपनी ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक टीजर पोस्ट करके दी है। यह आगामी स्मार्टफोन पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुए iQoo Neo 3 5G स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन होगा।

iQoo Neo 5 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर (Qualcomm Snapdragon 870 SoC) होने का अनुमान है जिसे पिछले महीने पेश किया गया था। इसी चिपसेट को हाल ही में लॉन्च किए गए Xiaomi के Redmi K40 स्मार्टफोन में भी दिया गया है। इसके अलावा आईक्यू नियो 5 में Samsung सुपर AMOLED डिस्प्ले और फोन के बैक पैनल पर मल्टी-कैमरा सेटअप मिल सकता है।

वीबो पर iQoo के एक अकाउंट से टीजर को जारी किया गया है जिससे पता चला है कि कंपनी 16 मार्च 2021 को अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में उतारेगी। टीजर इमेज को देखने से पता चलता है कि फोन की स्क्रीन के मध्य में होल-पंच कटआउट है। iQoo Neo 5 से जुड़ी अन्य जानकारियां तो फिलहाल सामने नहीं आई हैं।

इस महीने के शुरुआत में वीबो पर एक टिप्स्टर ने आईक्यू नियो 5 की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लीक किया था। टिप्स्टर का दावा था कि फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 2,998 (लगभग 34,000 रुपये), 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,298 (लगभग 37,500 रुपये), 12 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,398 (लगभग 38,600 रुपये) और टॉप वेरिएंट में 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज हो सकती है और इस मॉडल की कीमत CNY 3,698 (लगभग 46,000 रुपये) हो सकती है।

सामने आए स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि फोन 120 हर्ट्ज सुपर एमोलेड डिस्प्ले और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर हो सकता है। वहीं, फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में जान फूंकने के लिए 4400 mAh की बैटरी मिल सकती है और यह 88 वॉट फास्ट वायर्ड और 66 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

64MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy A32 4G लॉन्च

BSNL: 500GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले तीन नए प्लान लॉन्च

शियोमी ने भारत में लॉन्च किए Mi Neckband इयरफोन और पोर्टेबल Bluetooth स्पीकर

भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 5G फोन Realme Narzo 30 Pro

Leave a Reply